अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र स्थित खानपुरा गांव में पशुओं के बाड़े में गांव के ही एक युवक का शव फंदे पर लटकता मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर JLN अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है. वहीं घटनास्थल की FCL से जांच करवाई गई है.
पशुओं के बाड़े में गांव के ही युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए मामले की जांच की मांग की है. सूचना पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप एसपी सुनील कुमार तेवतिया सहित शहर के अन्य थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की एफएसएल से जांच करवाई गई. साथ ही शव को फंदे से उतारकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
खानपुरा के निवर्तमान पार्षद रईस अहमद ने बताया कि आजाद नगर निवासी इमदाद उर्फ बिट्टू अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित रावत समाज के व्यक्ति के बाड़े में फंदे से लटका मिला है. मृतक इमदाद और युवती का प्रेम प्रसंग चलने की बात भी परिजन द्वारा बताई जा रही है. परिजन ने हत्या का अंदेशा जताया है और ग्रामीणों को भी किसी अनहोनी की आशंका है. ऐसे में पुलिस से निष्पक्ष जांच कर के दोषी को सजा देने की मांग की गई है.