अजमेर.जिले के अलवर गेट थाने में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है. जहां थाना क्षेत्र में रहने वाले कुलदीप शर्मा ने अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए एक निजी कंपनी के एप के माध्यम से 150 रुपए का रिचार्ज किया था.
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक लेकिन रिचार्ज सही तरह से नहीं हुआ जिस पर कुलदीप ने संबंधित कस्टमर केयर पर कॉल किया तो कॉल किसी फर्जी जगह पर लग गया. जिसके बाद फोन पर कुलदीप को कहा गया कि आपका पैसा रिफंड हो जाएगा. जिसके लिए एक एप को डाउनलोड करने की सलाह दी.
पढ़ें- आरसीए चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति... 27 सितंबर को नहीं होंगे चुनाव
जिसके बाद कुलदीप ने सलाह पर एप को डाउनलोड किया. जिसके बाद फिर से कुलदीप को एक अन्य एप को डाउनलोड करने को कहा गया. जिसके बाद जैसे ही कुलदीप ने दूसरा एप फोन में डाउनलोड किया. उसके खाते से 50 हजार रुपए साफ हो गए.
जब कुलदीप को अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी का पता चला तो उसने अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. जहां पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.