केकड़ी (अजमेर).बच्चा चोरी के शक में लोगों को भीड़ द्वारा पीटने के मामले आए दिन सामने आते हैं. इसी क्रम में रविवार को अजमेर जिले के केकड़ी में बच्चा चोरी के संदेह में एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है. सीवर के सांवरिया मार्बल के पास भीड़ ने बच्चा चोरी के संदेह में युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
पढ़ें- अजमेर: युवक का ATM बदल ठगों ने 26 हजार रुपये खाते से निकाले, मामला दर्ज
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक की जान बचाई. भीड़ के हाथों से बचाकर पुलिस युवक को थाने ले गई. पूछताछ करने पर पता चला कि युवक अजमेर दरगाह का रहने वाला है. युवक देवली गया था, पैसे खत्म हो जाने के कारण सावर में भीख मांग रहा था. लोगों ने हुलिया देखकर बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी. जिससे वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने पीटना शुरू कर दिया.
बच्चा चोरी की अफवाह में युवक को भीड़ ने पीटा सावर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ के हाथों से उसे छुड़ाया. पुलिस ने युवक के पास रखे दस्तावेज जांचने और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है.