अजमेर.नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र स्थित देराठू गांव के पास हाईवे किनारे जलते मिले युवती के शव की गुत्थी चार दिन बाद भी नहीं सुलझ सकी है. फिलहाल, पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस मृतका की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है.
अजमेर युवती के शव की नहीं हुई शिनाख्त 4 नवंबर की अलसुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को हाईवे किनारे एक जलता हुआ दिखाई दी. जब पास जाकर देखा तो जींस-टीशर्ट पहनी युवती का शव जल रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप डीएसपी सुनील सियाग सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की FSL से जांच भी करवाई गई.
यह भी पढ़ें.नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने युवती की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पहचान के लिए सूचना भी भेजी गई. 4 दिन बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि पुलिस शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. फिलहाल, कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहा कि शिनाख्त होने के बाद ही घटना स्पष्ट हो सकेगी.
इस बारे में जब थानाधिकारी राजेश मीणा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिले में पायल नाम की युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं है. इस संबंध में मीडिया के जरिए भी मैसेज प्रसारित करवा दिए गए. यदि युवती अजमेर जिले की होती तो अवश्य ही उसके परिजन अब तक पहुंचकर शिनाख्त कर चुके होते. उन्हें अंदेशा है कि युवती जिले से बाहर की हो सकती है. अब इस और भी पुलिस ध्यान दे रही है.