राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: RMS भवन की छत से गिरा मजदूर, मौत - Ajmer News

अजमेर रेलवे स्टेशन पर आरएमएस भवन की छत पर रंगाई- पुताई का काम करते समय एक दिहाड़ी मजदूर भवन की तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है.

RMS भवन की छत से गिरा मजदूर, Worker fell from roof of rms building

By

Published : Nov 13, 2019, 9:26 PM IST

अजमेर. रेलवे स्टेशन पर आरएमएस भवन की छत पर रंगाई- पुताई का काम करते समय एक दिहाड़ी मजदूर अचानक नीचे गिर गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जीआरपी थाना प्रभारी सुशीला विश्नोई ने बताया कि खुली मजदूरी करने वाला अजय नगर निवासी योगेश रेलवे स्टेशन पर आरएमएस भवन की छत पर पुताई करते समय अचानक जमीन पर आ गिरा. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

RMS भवन की छत से गिरा मजदूर, मौके पर मौत

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन के समीप डाक सर्विस भवन पर कलर पेंट का कार्य चल रहा था. जहां तीसरी मंजिल से योगेश नीचे आ गिरा. जिसे रेलवे प्रशासन और मजदूरों की सहायता से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भिजवाया गया. लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: शर्मनाक! 24 घंटे मृत बच्चे को अपने पेट में लेकर घूमती रही गर्भवती, डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाई, फिर भी नहीं पसीजा दिल

फिलहाल, योगेश के शव को मोर्चरी से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, इस मामले में सरकारी भवन पर ठेकेदार की ओर से लापरवाही बरतने की बात भी सामने आ रही है. जहां बिना सुरक्षा यंत्रों के तीन मंजिला इमारत पर कलर पेंट का कार्य किया जा रहा था. जिसके चलते युवक की मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details