राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर जिला सेशन सहित सभी अधीनस्थ अदालतों में नियमित रूप से शुरू हुआ कार्य - अजमेर जिला सेशन

अजमेर जिला सेशन सहित अधीनस्थ अदालतों में करीब 3 महीने बाद सोमवार से नियमित दिनों की तरह कार्य शुरू हो गया है. लेकिन, अदालत परिसर में पत्रकारों का प्रवेश पहले की तरह प्रतिबंधित रख गया है. वहीं, वकीलों को खुद ही कोरोना संक्रमण से बचाव करना होगा.

Work started in courts, अजमेर न्यूज़
अजमेर जिला सेशन में शुरू हुआ कार्य

By

Published : Jun 29, 2020, 9:19 PM IST

अजमेर. जिला सेशन सहित अधीनस्थ अदालतों में सोमवार से कार्य शुरू हो गया है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अदालत खुले और कामकाज जारी रहा. करीब 3 महीने बाद नियमित दिनों की तरह वकीलों के आने से अदालत परिसर में रौनक छा गई.

अजमेर जिला सेशन में शुरू हुआ कार्य

जिला बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीष्मकाल के दौरान अदालतों में अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह के बाद से 27 जून तक कामकाज का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक हो गया था. ग्रीष्म काल का समय पूरा हो जाने के बाद 28 जून से कामकाज के सामान्य दिनों की तरह शाम 5 बजे तक हो गया है, जिससे सभी अदालतों में नियमित कार्य शुरू हो चुका है. लेकिन, अदालत परिसर में पत्रकारों का प्रवेश पहले की तरह प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, वकीलों को खुद कोरोना संक्रमण से बचाव करना होगा.

पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के विरोध की आड़ में जमकर हुई राजनीति, सरकार बनाने को लेकर नेताओं ने दिए अलग-अलग बयान

जिला बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि सभी वकीलों को लगातार हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा. इसके अलावा पीने के पानी की बोतल भी अपने साथ ही लेकर आनी होगी. साथ ही अजय त्रिपाठी ने ये भी कहा कि अदालत परिसर को सैनिटाइज करवाया गया है. परिसर में वकीलों द्वारा राजस्थान सरकार की गाइडलाइंस की पूरी तरह से पालना की जा रही है.

पढ़ें:Special : राजधानी में दौड़ने वाली 200 लो फ्लोर बसों के 700 से ज्यादा स्टॉपेज...क्यू शेल्टर महज 145

उन्होंने बताया कि अदालत में पहले की तरह ही सभी प्रकार के कार्य शुरू हो चुके हैं. लेकिन, अदालत में कैंटीन और दुकानें नहीं खोली जा रही हैं. साथ ही जगह-जगह कोर्ट परिसर में सैनिटाइजर रखवाया गया है, जिससे हाथों को सैनिटाइज करके अदालत में प्रवेश किया जा सके और सुरक्षित रूप से कार्य हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details