राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिनाय में परिसीमन को लेकर अब महिलाएं भी उतरी सड़कों पर - छछुंदरा ग्राम पंचायत

अजमेर के भिनाय पंचायत परिसीमन को लेकर गुरूवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. छछुंदरा ग्राम पंचायत से दो गांव को दूसरे पंचायत में शामिल करने पर यह प्रदर्शन किया गया. वहीं इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं.

भिनाय न्यूज, अजमेर न्यूज, bhinay panchayat, protest due to delimitation

By

Published : Oct 11, 2019, 2:18 AM IST

भिनाय (अजमेर). पंचायत परिसीमन को लेकर अब धीरे-धीरे ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. यही नहीं अब विरोध में महिलाएं भी सड़कों पर उतर आई हैं. महिलाएं भी परिसीमन का विरोध कर रही हैं. वहीं सरकार ने ग्राम पंचायतों से जुड़े कई गांवों को अलग-अलग पंचायतों में जोड़ने के काम शुरू कर दिया है. बता दें कि जैसे ही सरकार का आदेश जारी हुआ, उसी के साथ सरकार के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है.

भिनाय पंचायत परिसीमन को लेकर प्ररदर्शन

बता दें कि भिनाय पंचायत समिति के छछुंदरा ग्राम पंचायत से दौलतपुरा और गोरधनपुरा गांव को पंचायत परिसीमन में कराटी ग्राम पंचायत में शामिल कर दिया गया. साथ ही धातोल पंचायत से हीरापुरा को रामलिया पंचायत में शामिल कर दिया गया है. जिसके विरोध में गुरूवार को दौलतपुरा और गोरधनपुरा, हीरापुरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाएं उपखंड कार्यालय पहुंची. जहां पहुंचकर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया.

यह भी पढ़ें. अजमेर: विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रदेशव्यापी धरना

वहीं दोनों गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से इसी ग्राम पंचायत में रहते हैं. जो उन से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर है. लेकिन राजनीतिक फायदे की भावना से काम करते हुए दोनों गावों को कराटी ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया है. जो अब 9 किलोमीटर और दूर हो गया है. जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है. साथ ही ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी संजू मीणा को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों की मांग है कि अगर दोनों गांवों को छछुंदरा ग्राम पंचायत में नहीं जोड़ा गया तो मामले को लेकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details