भिनाय (अजमेर). पंचायत परिसीमन को लेकर अब धीरे-धीरे ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. यही नहीं अब विरोध में महिलाएं भी सड़कों पर उतर आई हैं. महिलाएं भी परिसीमन का विरोध कर रही हैं. वहीं सरकार ने ग्राम पंचायतों से जुड़े कई गांवों को अलग-अलग पंचायतों में जोड़ने के काम शुरू कर दिया है. बता दें कि जैसे ही सरकार का आदेश जारी हुआ, उसी के साथ सरकार के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है.
बता दें कि भिनाय पंचायत समिति के छछुंदरा ग्राम पंचायत से दौलतपुरा और गोरधनपुरा गांव को पंचायत परिसीमन में कराटी ग्राम पंचायत में शामिल कर दिया गया. साथ ही धातोल पंचायत से हीरापुरा को रामलिया पंचायत में शामिल कर दिया गया है. जिसके विरोध में गुरूवार को दौलतपुरा और गोरधनपुरा, हीरापुरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाएं उपखंड कार्यालय पहुंची. जहां पहुंचकर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया.