राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रूप चतुर्दशी पर महिलाओं ने किया श्रृंगार, विदेशी पर्यटकों को भी भाया इंडियन मेकअप - महिला पर्यटकों में भी रूप चतुर्दशी

Roop Chaturdashi 2023, दीपावली से एक दिन पहले यानी शनिवार को रूप चतुर्दशी का पर्व है. इस खास मौके पर हर जगह महिलाएं खुद को संवारती नजर आईं. इस बीच पुष्कर में विदेशी महिला पर्यटकों में भी रूप चतुर्दशी को लेकर खास क्रेज देखने को मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2023, 11:05 PM IST

अजमेर.दीपों के त्योहार दीवाली से एक दिन पहले यानी शनिवार को रूप चतुर्दशी का पर्व मनाया गया. ये दिन महिलाओं के लिए काफी खास रहता है. इस दिन महिलाएं सजती-संवरती हैं. इस मौके पर जहां कई महिलाएं ने अपने घरों में उबटन लगाकर तो कई ब्यूटी पार्लर जाकर अपना रूप निखरवाती दिखीं. वहीं, पुष्कर में विदेशी महिला पर्यटकों ने भी पार्लर में जाकर श्रृंगार किया.

दुल्हन की वेशभूषा, ज्वेलरी और मेकअप विदेशी महिला पर्यटकों को खूब लुभाता है. यही कारण है कि भारतीय महिलाओं को देखकर पुष्कर में विदेशी महिलाओं ने भी रूप चौदस पर दुल्हन के रूप में श्रृंगार किया. रूप चतुर्दशी के दिन सौंदर्य प्रसाधनों की जमकर बिक्री हुई है. इस मौके पर कई महिलाओं ने जहां पारंपरिक तरीके से उबटन का उपयोग किया तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में महिलाएं ब्यूटी पॉर्लर गई. खासकर युवा पीढ़ी में यह क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिला है.

इसे भी पढ़ें -रूप निखारने को उबटन नहीं, ब्यूटी सैलून पहुंची जयपुर राइट्स...

दुल्हन सी संवरी विदेशी महिला पर्यटक : पुष्कर आने वाली विदेशी महिला पर्यटकों को यहां की लोक संस्कृति काफी लुभाती है. खासकर ग्रामीण परिवेश की महिलाओं की ज्वेलरी और उनका पहनावा उन्हें काफी अच्छा लगता है. रूप चौदस के दिन पुष्कर में ब्यूटी पार्लर पर विदेशी पर्यटकों ने भी अपना रूप निखारा. इनमें से कुछ विदेशी महिला पर्यटकों ने दुल्हन का मेकअप करवाया. भारतीय दुल्हन के परिवेश और ज्वेलरी में विदेशी महिला पर्यटक काफी खुश नजर आई.

इजरायली पर्यटक एनाली बताती हैं- "भारतीय दुल्हन जैसा पहनावा मैंने पहली बार पहना है, मुझे एक राजकुमारी होने का अहसास हो रहा है. यह मेरे लिए काफी स्पेशल है." उन्होंने कहा- ''मेरी प्रार्थना है कि सब जगह भाईचारा और शांति हो.'' इजरायल की पर्यटक ने कहा कि भारतीय परंपराए, त्यौहार और उत्सव अच्छे लगते हैं. वहीं, ब्यूटी पार्लर संचालक सुरभि झंवर ने बताया कि ब्यूटी पार्लर पर सुबह से ही सजने और संवरने के लिए महिलाएं आ रही हैं. इसे देखकर विदेशी महिला पर्यटक ने भी दुल्हन का मेकअप करने की इच्छा जताई. उन्होंने बताया कि विदेशी महिला पर्यटक के एचडी मेकअप किया गया है. भारतीय दुल्हन के परिवेश में विदेशी महिला काफी खुश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details