राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिलाओं ने मनाया बछ बारस का पर्व, बछड़े और गाय की हुई पूजा

अजमेर के केकड़ी में रविवार को महिलाओं ने बछ बारस का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया. इस दौरान महिलाओं ने गाय और बछड़े की पूजा-अर्चना की.

ajmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  केकड़ी में बछ बारस,  rajasthan hindi news,  बछ बारस का पर्व,  अजमेर की खबर,  bach baras in ajmer
बछ बारस का पर्व

By

Published : Aug 16, 2020, 8:21 PM IST

केकड़ी (अजमेर).जिले के केकड़ी में बछ बारस का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. बछ बारस उत्सव को ‘वत्स द्वादशी के नाम से भी जाना जाता है. बछ बारस कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को भी मनाया जाता है. साल में दो बार गाय और बछड़े की पूजा का विधान है. वहीं हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय माना गया है और गाय की पूजा और दान का महत्व बहुत ही अधिक माना गया है.

मान्यता है कि यदि गौ माता के दर्शन भी हो जाएं तो दिन शुभ होता है. महिलाओं द्वारा अपने परिवार की खुशहाली एवं पुत्र की दीर्घायु कामना को लेकर व्रत किया गया. कई महिलाओं ने कथा सुनकर अपने व्रत का उद्यापन भी किया. इस दिन गाय और बछड़े की एक साथ पूजा करने की मान्यता है.

पढ़ें-बछ बारस आज: महिलाओं ने की गाय और बछड़े की पूजा

बछ बारस के दिन मक्की से बनी हुई चीजों का सेवन किया जाता है. साथ ही गेहूं और कटी हुई कोई भी चीज का सेवन नहीं किया जाता है. नींबू मिर्ची सब्जियां एक दिन पहले ही काट दी जाती है. गाय को भी चना चने का सत्तू, मक्की चढ़ा कर ही पूजा की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details