अजमेर. अजमेर पुलिस ने नशीले पदार्थ की कुख्यात महिला तस्कर फरजाना को गिरफ्तार किया है. महिला तस्कर के पास से 96 ग्राम खतरनाक एमडी नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. महिला तस्कर से बरामद एमडी पाउडर की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 4 लाख रुपए बताई जा रही है.
अजमेर एसपी जगदीश शर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि पीली खान निवासी फरजाना शास्त्री नगर रोड पर मादक पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही है. इस दौरान पुलिस ने दबिश दी और आरोपी फरजाना को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी फरजाना के पास से 96 ग्राम खतरनाक एमडी (mephedrone) मिली है. पूछताछ में उसने बताया कि वह मुंबई से किसी व्यक्ति से एमडी खरीद कर लाई थी.
आरोपी महिला का परिवार अपराध में लिप्त
एसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि फरजाना का पति सिविल लाइंस थाने का हिस्ट्रीशीटर है. वहीं उसका जेठ खुर्शीद उर्फ कुड़ी बाबा भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है. फिलहाल, इंदौर की जेल में रज्जाक और कुड़ी बाबा बंद है. उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस थाने के हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के विरुद्ध मारपीट शराब और मादक पदार्थ की तस्करी के कुल 31 प्रकरण और खुर्शीद उर्फ कुड़ी बाबा के खिलाफ 22 प्रकरण दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें.झुंझुनूः डीएसटी टीम ने 70 लाख की अवैध शराब जब्त की