राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: महिला ने 7 महीने की बेटी संग कुएं में कूदकर दी जान - Suicide due to home trouble

अजमेर के केकड़ी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, गुरुवार को यहां पर एक विवाहित महिला ने गृह क्लेश से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इतना ही नहीं उसने अपनी सात महीने की बेटी को भी मौत की नींद सुला दिया.

आत्महत्या की खबर, विवाहिता ने की आत्महत्या, गृह क्लेश के चलते खुदकुशी, राजस्थान में आत्महत्या के मामले, rajasthan today news, ajmer news, kekri news, Suicide cases in rajasthan, Suicide due to home trouble
विवाहिता ने की खुदकुशी...

By

Published : Nov 5, 2020, 10:51 PM IST

केकड़ी (अजमेर).केकड़ी थाना इलाके के बोगला गांव में एक विवाहिता ने गृह क्लेश से तंग आकर अपनी सात माह की बच्ची के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची केकड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केकड़ी चिकित्सालय पहुंचाया. जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

जानकारी के मुताबिक बोगला गांव निवासी शीला पत्नि पृथ्वीराज मेघवंशी अपने खेत पर स्थित कुंए में अपनी सात महीने की बच्ची के साथ छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता ने गृह क्लेश के चलते आत्महत्या की है. घरवालों से लगातार अनबन के चलते विवाहिता ने अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ कुंए में कुदकर अपनी जान दी. परिजनों के मुताबिक विवाहिता जब घर पर नहीं मिली तो काफी देर तक घरवालों ने घर सहित आसपास तलाश की. ऐसे में विवाहिता और उसकी बच्ची का शव कुंए में तैरता हुआ मिला.

यह भी पढ़ें:धौलपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

ग्रामीणों ने इसकी सूचना केकड़ी थाना पुलिस को दी. उसके बाद ग्रामीणों ने विवाहिता और उसकी बच्ची का शव कुंए से बाहर निकाला. केकड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया. मृतका का पीहर पास में ही स्थित उन्दरी गांव में है. सूचना पर मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. फिलहाल, केकड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details