केकड़ी (अजमेर).केकड़ी थाना इलाके के बोगला गांव में एक विवाहिता ने गृह क्लेश से तंग आकर अपनी सात माह की बच्ची के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची केकड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केकड़ी चिकित्सालय पहुंचाया. जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
जानकारी के मुताबिक बोगला गांव निवासी शीला पत्नि पृथ्वीराज मेघवंशी अपने खेत पर स्थित कुंए में अपनी सात महीने की बच्ची के साथ छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता ने गृह क्लेश के चलते आत्महत्या की है. घरवालों से लगातार अनबन के चलते विवाहिता ने अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ कुंए में कुदकर अपनी जान दी. परिजनों के मुताबिक विवाहिता जब घर पर नहीं मिली तो काफी देर तक घरवालों ने घर सहित आसपास तलाश की. ऐसे में विवाहिता और उसकी बच्ची का शव कुंए में तैरता हुआ मिला.