अजमेर.सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से एक विवाहिता की गिरने से मौत हो गई. जेएलएन मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया है. वहीं मृतका की मां ने बेटी के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अजमेर में जनाना अस्पताल के आगे अरावली होम्स अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से एक विवाहिता की गिरने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक 32 साल के सीमा अपनी एक बच्ची और पति के साथ अरावली होम्स अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर फ्लैट में रहती थी.
अजमेर में तीसरी मंजिल से गिरने से विवाहिता की मौत सिविल लाइंस थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि सूचना मिली कि तीसरी मंजिल से सीमा की गिरने से मौत हो गई है. उसकी मां मीना का आरोप है कि 1 साल पहले अविनाश चौहान के साथ सीमा की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही अविनाश सीमा के साथ मारपीट किया करता था. अविनाश बेरोजगार था और उन्हें की दवाइयां लिया करता था.
यह भी पढ़ें.Ranthambore National Park में पर्यटकों से भरा कैंटर हुआ अनियंत्रित, जान आई सांसत में, फिर...
कुछ महीने पहले भी अविनाश ने सीमा के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. जिस कारण सीमा की पीठ में गंभीर चोटें आई थी. जिसका मुकदमा भी क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज है. उन्होंने बताया कि बालकनी से सीमा को धक्का देने से पहले अविनाश ने उसके कपड़े फाड़ दिए थे. उन्होंने बताया कि सीमा आर्केस्ट्रा में काम करती थी. मृतका की मां मीना की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इधर सीमा का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम किया गया है. सीमा के दाहिने पसलियों में फैक्चर है. वहीं लीवर और फेफड़े में भी गंभीर चोटे आईं है. चिकित्सकों के मुताबिक सीमा की मौत अधिक खून बहने से हुई है.