राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: कुएं में तैरती मिली महिला की शव, जांच में जुटी पुलिस - अजमेर न्यूज

अजमेर में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला की शव कुएं में तैरती मिली. ससुराल पक्ष के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला गाय को चराने गई थी, उसी दौरान तेज हवाओं के चलते वह कुएं में गिर गई.

Woman body found in well ajmer,  शव बरामद अजमेर
तैरती मिली महिला की लाश

By

Published : Jul 21, 2020, 10:50 PM IST

अजमेर. गेगल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह कुएं में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की और शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया.

तैरती मिली महिला की शव

मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के जरिए करवाया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि नजदीकी कुएं में एक महिला का शव पड़ा हुआ है, जिसे बाहर निकाला गया. वहीं बताया जा रहा है कि महिला मानपुरा गांव की रहने वाली सोना जाट है. जिसकी उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है. हालांकि अभी तक पीहर पक्ष की ओर से किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. अगर पीहर पक्ष को किसी भी तरह का शक सुबह तक मामले में होगा तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें-सिरोही: 5 दिनों से लापता महिला का जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

वहीं बताया जा रहा है कि महिला की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी. जहां महिला का एक बच्चा भी है और वह गर्भवती थी. वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला गाय चराने गई थी, उसी दौरान तेज हवाओं के चलते वह कुएं में गिर गई. जिसकी सूचना उन्हें मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details