राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder in Ajmer: इंस्टाग्राम पर विवाहिता की हुई दोस्ती, अवैध संबंध का राज खुला, तो कर दी पति की हत्या - पति को रास्ते से हटाने की योजना

अजमेर के बिजयनगर के गांव उदयगढ़ खेड़ा में एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर (murder due to illicit relation in Ajmer) दी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की दोस्ती करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी.

Woman and her lover arrested for killing husband
Murder in Ajmer: इंस्टाग्राम पर विवाहिता की हुई दोस्ती, अवैध संबंध का राज खुला, तो कर दी पति की हत्या

By

Published : Jan 19, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 11:17 PM IST

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या...

बिजयनगर (अजमेर). एक विवाहिता की कुछ महीनों पूर्व इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती हुई और ये प्यार में बदल गई. प्रेमी के प्यार में विवाहिता इतीन पागल हो गई कि उसने अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया. खेत की रखवाली करते समय देवेन्द्र सिंह उर्फ चांदू की जघन्य हत्या के मामले में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. भिनाय पुलिस ने महज 24 घंटे में घटना का खुलासा कर दिया.

भिनाय पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस थाना भिनाय पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उदयगढ़ खेडा में खेत की रखवाली कर रहे देवेन्द्र सिंह रावत उर्फ चांदू पुत्र बाबू सिंह की रात के समय अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. सूचना पर भिनाय थाना अधिकारी विनोद मीणा मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का फोरेन्सिक मोबाइल यूनिट, डॉग स्कवॉड एवं एमओबी टीम ने निरीक्षण किया.

पढ़ें:पत्नी ने ली पति की जान, बेटे निकले हैवान...ऐसे दिया वारदात को अंजाम

ऐसे दिया घटना को अंजाम: संदिग्ध शैतान गुर्जर से जब पुलिस ने दस्तयाब कर पूछताछ की, तो उसने सारा राज उगल दिया. उसने बताया कि उसकी दोस्ती मृतक की पत्नी किरण उर्फ सेठा से करीबन एक साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी. फिर दोनों में बातचीत होने लगी और मिलने लगे. शैतान किरण के घर पर आने-जाने लगा. उसके पति देवेन्द्र उर्फ चांदू को विश्वास में लेने के लिए उसके साथ पार्टी करने लगा. मगर कुछ दिन पूर्व देवेन्द्र को शैतान व किरण के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई. इस कारण शैतान व किरण ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

पढ़ें:पत्नी ने पति के सिर पर डंडा मार की हत्या, अधमरी हालात में अस्पताल के बाहर छोड़ गई थी पत्नी

योजना के अनुसार किरण ने रात के समय फोन कर पति को मारने के लिये खेत पर बुलाया. आरोपी ने देवेन्द्र की छाती पर बैठकर गला दबाया व किरण ने दोनों हाथों से उसका मुंह दबाया. देवेन्द्र को मारने के बाद शैतान बाइक पर सवार होकर बांदनवाडा आ गया. वहां से ट्रेलर लेकर भीलवाड़ा चला गया. वहीं किरण अपने घर चली गई. जब किरण को दस्तयाब कर पूछताछ की गई, तो उसने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Last Updated : Jan 19, 2023, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details