केकड़ी (अजमेर). बीसलपुर बांध की सहायक नदी बनास से पानी की आवक लगातार जारी होने से नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है. बांध से मंगलवार से 1.5-1.5 मीटर खोलकर 18 हजार क्युसेक हर घंटे पानी की निकासी की जा रही है. जिससे अभावग्रस्त गांवो के तालाबों को भरा जा रहा है. बांध का जलस्तर 315.50 आरएल है.
दरअसल, बांध के ओवरफ्लो पानी से टोडारायसिंह के कई गांवो के एनिकटों और तालाबों में पानी छोड़ा जा रहा है. इस ओवरफ्लो पानी से इन जलाशयों को भरा जा रहा है. नहरों सें बोटून्दा, रामपुरा, कुरासियां, कंवरावास, बासेड़ा, सालग्यावास, गणेती, करेड़ा, मोर भाटियान के जलाशयों में पानी भरा जा रहा है. त्रिवेणी का गेज 1.90 मीटर हैं. मंगलवार को बांध की बांयी नहर में करीब 50 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिसे बढ़ाकर बुधवार को 80 क्यूसेक कर दिया गया है.
बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी पढ़े- चिदंबरम गिरफ्तार, कल CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध
हर घंटे 5 लाख लीटर पानी की निकासी
बता दें कि बीसलुपर बांध से हर घंटे 5 लाख लीटर पानी की निकासी की जा रही हैं. इस व्यर्थ बहते पानी को सरकार की ईसरदा परियोजना के अधूरी होने से किसी काम में नहीं लिया जा सकेगा. अन्यथा इस पानी से कई गांवों में पेयजल की सप्लाई की जा सकती थी. लेकिन ईसरदा परियोजना के पूरा न होने से ये पानी किसी काम में नहीं आ पा रहा है.
पढ़े- भारत में तत्काल शहरी निकाय में सुधार किया जाना चाहिएः असंगठित कामगार कांग्रेस
बांध पर पर्यटकों की आवाजाही बंद
इसी कारणवश, बीसलपुर बांध पर पर्यटकों की आवाजाही से सुरक्षा के चलते बुधवार से ही बंद कर दी गयी हैं. पिछले दिनों बांध के गेट खोलते समय बांध को देखने के लिए पर्यटकों की आवाजाही चालू थी. लेकिन बांध पर बुधवार को पर्यटकों की आवाजाही उच्च अधिकारियों के आदेश पर सुरक्षा कारणों से बंद कर दी गई. बांध में ड़ाई नदी और खारी नदी से भी पानी की आवक लगातार जारी है.