राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः पत्नि ने की पति की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट - kekadi murder case

केकड़ी थाना इलाके में शनिवार सुबह बरदा माली नाम के एक शख्स का शव खेत में मिला. अवैध संबंधों के चलते बरदा की पत्नी गीता देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर न्यूज़, केकड़ी थाना, ajmer news
पत्नि ने की अपने पति की हत्या

By

Published : Feb 9, 2020, 9:18 AM IST

केकड़ी (अजमेर).केकड़ी थाना इलाके के पारा गांव में शनिवार को सुबह एक व्यक्ति का शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला. मृतक की पहचान पारा गांव के बरदा माली के रूप में हुई है.

पत्नि ने की अपने पति की हत्या

बताया जा रहा है, कि हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है. हत्या के आरोपी शिवराज मीणा का मृतक की पत्नि गीता देवी से करीब 1 साल से अवैध संबंध है. अवैध संबंधों के चलते ही बरदा माली को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की गई है.

बताया जा रहा है, कि इससे पहले भी शिवराज मीणा ने बरदा माली के साथ एक बार मारपीट की थी. बरदा माली को शिवराज मीणा ने कुएं तक में लटका दिया था.

पढ़ें. बजट पूर्व सुझाव बैठक में गोभी लेकर पहुंचे पद्मश्री किसान जगदीश पारीक, कहा- जैविक खेती को मिले बढ़ावा

शनिवार सुबह बरदा माली रोज की तरह खेत पर रखवाली करने गया था. सुबह जब वह देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी बेटी ने खेत पर जाकर देखा. वहां पिता का लहूलुहान शव देख उसके होश उड़ गए. बेटी रोती-बिलखती घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और केकड़ी पुलिस को सूचना दी गई. केकड़ी पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और हत्या के कुछ घंटों बाद ही मामले का खुलासा कर दिया.

मृतक पर लाठियों और अन्य हथियार से हमला कर हत्या की गई थी. धारदार हथियारों से हमले के चलते मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले. मौके पर अजमेर से FSL टीम और डॉग स्क्वाॅड की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए. FSL टीम ने खून के धब्बों और निशानों की बारीकी से जांच कर सैंपल लिए.

इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नि गीता देवी और उसके प्रेमी शिवराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध संबंधों के चलते आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details