अजमेर. प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने का असर अजमेर में भी देखने को मिला है. सोमवार को अजमेर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ दिखाई दिया. मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 मार्च को कई स्थानों पर धूल भरी आंधी और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्व में ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. यही वजह है कि अजमेर जिले में कई स्थानों पर धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हुई.
अजमेर में सोमवार सुबह से ही वातावरण में धूल हुई नजर आई. शाम 4:30 बजे धूल भरी आंधी शुरू हुई इसके साथ ही आसमान में बादल भी छा गए. मौसम के बदले मिजाज के बीच हल्की बारिश भी हुई. जिससे तापमान में गिरावट आई और शहर वासियों को गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में तैयार फसलें खड़ी है ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें छाई हुई है.