राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसम का बदला मिजाज, दिनभर धूल का रहा गुबार, शाम को हुई हल्की बारिश - Weather of ajmer

अजमेर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 मार्च को कई स्थानों पर धूल भरी आंधी और बारिश हो सकती है. बारिश को लकेर मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
अजमेर में हुई बारिश

By

Published : Mar 22, 2021, 10:29 PM IST

अजमेर. प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने का असर अजमेर में भी देखने को मिला है. सोमवार को अजमेर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ दिखाई दिया. मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 मार्च को कई स्थानों पर धूल भरी आंधी और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्व में ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. यही वजह है कि अजमेर जिले में कई स्थानों पर धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हुई.

अजमेर में सोमवार सुबह से ही वातावरण में धूल हुई नजर आई. शाम 4:30 बजे धूल भरी आंधी शुरू हुई इसके साथ ही आसमान में बादल भी छा गए. मौसम के बदले मिजाज के बीच हल्की बारिश भी हुई. जिससे तापमान में गिरावट आई और शहर वासियों को गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में तैयार फसलें खड़ी है ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें छाई हुई है.

पढ़ें-कृषि अधिकारी समीक्षा परीक्षा 2020 की मॉडल उत्तर कुंजी आरपीएससी की वेबसाइट पर जारी

हालांकि अभी तक तेज बारिश के कहीं भी समाचार नहीं है लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के मध्य नजर तेज बारिश के भी आसार बने हुए हैं. बता दे कि केकड़ी, ब्यावर, विजयनगर, पुष्कर , पीसांगन, किशनगढ़ सहित कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है. किसान तैयार फसल को खेतों से घर लाने की जुगत कर रहे है. बता दे कि तेज हवा और बारिश से बागवानी में जामुन, आंवला और केरी को नुकसान है. इसके अलावा जीरा, जौ, चने की फसलों को तेज बारिश से नुकसान का अंदेशा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details