अजमेर.अजमेर में बिपरजॉय तूफान की एंट्री के दौरान हवा की रफ्तार कम रही लेकिन लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. अजमेर जिले में 16 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा. अब तक पुष्कर क्षेत्र में सर्वाधिक 137 एमएम और अजमेर में 123.8 एमएम बारिश हुई है. पुष्कर सरोवर में कल से ही फीडर के माध्यम से पानी की आवक लगातार जारी है. वही अजमेर में आना सागर झील भी ओवरफ्लो हो रही है. मौसम विभाग ने आज और कल बारिश का अलर्ट जारी किया है.
अजमेर जिले में बिफरजॉय तूफान की हवाओं का असर कम रहा लेकिन लगातर हो रही बारिश ने आमजन की मुसीबत बढ़ा दी है. कई सड़कें नदियों में तब्दील हो गई है. कई अंडरपास जलमग्न हो गया है. लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया. वही संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल की ओपीडी में भी आधा फीट पानी भर गया है. स्टेशन रोड और मार्टिंडल ब्रिज के नीचे हमेशा की तरह पानी भर गया है. इससे आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आना सागर झील में भी सोमवार सुबह तक पानी की आवक लगातार जारी रही. इस कारण झील का जलस्तर भी बढ़ गया है और अब पानी ओवरफ्लो हो रहा है. संभवत: आनासागर झील का जलस्तर कम करने के लिए प्रशासन चैनल गेट खोलकर पानी आना सागर एस्केप चैनल में छोड़ने की तैयारी में है. इसी तरह पुष्कर सरोवर में भी नाग पहाड़ी से फीडर के जरिए बरसाती पानी की आवक लगातार जारी हैै. रविवार सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक बारिश का होता रहा. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 19 जून को भी बारिश का दौर अजमेर में जारी रहेगा. इसके साथ ही 20 जून को झमाझम बारिश में थोड़ी कमी आने की संभावना जताई गई है. इस बीच तेज बारिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.
पढ़ेंउदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश से नदी व नाले का जलस्तर उफान पर, दो की मौत
पुष्कर में फीडर में फंसे बाइक सवार 4 युवाओं का रेस्क्यू :पुष्कर में तेज बारिश के कारण कपिल कुंड स्थित फीडर में संतुलन बिगड़ने से दो बाइक सवार तेज बहाव के साथ 200 फीट दूर तक बह गए. इस दौरान बीजेपी नेता राजेंद्र महावर और उनके होटल के स्टाफ ने रेस्क्यू कर इन चारों युवकों को रस्सों की मदद से फीडर से बाहर निकाला. वही उनकी मोटरसाइकिलो को पानी के तेज बहाव से बचाने के लिए भी रस्सों से बांध दिया. सुरक्षित निकाले गए चारों युवक अजमेर वैशाली नगर के निवासी हैं.
अजमेर में इन इलाकों में न जाएं :लगातार बारिश के कारण दरगाह क्षेत्र में पहाड़ियों से होकर आने वाला बरसाती पानी उफनाते नाले में तब्दील हो गया है. पानी का वेग काफी ज्यादा है उसको पार करना मुश्किल है. अंदरकोट, दरगाह के निजाम गेट, नला बाजार, मदार गेट, दरगाह बाजार, लोंगिया, गंज, महावीर सर्किल तक पहाड़ों से आने वाला पानी तेज गति से बह रहा है. इसी तरह जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सामने चौराहे पर बरसाती पानी भर गया है. वही आनासागर चौपाटी, मार्टिण्डल ब्रिज, आम का तालाब सहित कई क्षेत्र है जहां पर बारिश से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. बता दें कि बारिश के दिनों में संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में भी पानी भर जाता है.
बरसाती नालों और नाड़ियों से रहे दूर :मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी लगातार बारिश होने की चेतावनी है. बारिश के कारण पहाड़ों से तेजी से बरसात का पानी नीचे की ओर आता है. ऐसे में बरसाती नालों, बरसाती नदियों और नाड़ियों में जाने से लोगों को बचना चाहिए. कई लोग बरसात में घूमने निकल पड़ते है और मुसीबत में फंस जाते हैं. ऐसे में आवश्यक न हो तो उन क्षेत्र में जाने से बचें खासकर उन जगहों पर जहां अति वेग के साथ बरसाती पानी आता है.