अजमेर. जिले के सबसे बड़े अस्पताल के कैजुअल्टी और आर्थोपेडिक वार्ड में हर जगह घुटनों तक पानी भर गया है. जिसके चलते कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल का दौरा किया तो चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई. जहां नगर निगम बड़े-बड़े दावे कर रहा था. वहीं जिला अस्पताल में पानी चारों तरफ घुटनों तक भर चुका है.
अजमेर : जेएलएन अस्पताल में जल भराव से संकट...मरीजों को हो रही है परेशानी - ईटीवी भारत
अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. जहां तेज बारिश के बाद अस्पताल पानी से लबालब हो चुका है. वहीं कमरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लगाया जनता दरबार...लोगों की उमड़ी भीड़...मौके पर ही कई समस्याओं का किया निस्तारण
वहीं अस्पताल के कर्मचारी टेबल के ऊपर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. मरीजों को देखने का सारा कामकाज ठप हो चुका है. साथ ही करंट के डर से सभी वार्डों की लाइटों को बंद कर दिया गया है.
पढ़ें-वकील के बेटे ने युवक को मारी गोली...इलाज के दौरान मौत
जब ईटीवी भारत ने लोगों से खास बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह सुबह से अस्पताल में मरीजों को दिखाने के लिए बैठे हैं लेकिन पानी भरने से कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. वहीं आर्थोपेडिक वार्ड में भरे गंदे पानी का निकास नहीं होने से गंदगी और बदबू फैल रही है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.