केकड़ी (अजमेर). प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बीसलपुर बांध के भराव क्षमता के मुकाबले पानी भरने पर बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी गई. बांध खोलने के समय गेट नंबर 9 और 10 को 50-50 सेमी. खोलकर 6 हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया. वहीं मंगलवार को बांध में पानी की लगातार आवक को देखते हुए सुबह 10 हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया.
लेकिन त्रिवेणी नदी सहित खारी और डाई नदी से लगातार पानी की आवक को देखते हुए बांध प्रशासन ने दोपहर बाद पानी की निकासी को तिगुना करते हुए हर घंटे में 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई. बता दें कि बांध में पानी की आवक लगातार जारी हैं. साथ ही बांध के प्रत्येक गेट को 1.5 मीटर खोलकर 18 हजार क्युसेक पानी हर घंटे निकाला जा रहा है.