अजमेर. जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पर्याप्त पानी होने के बाद भी अजमेर में पेयजल सप्लाई नहीं होने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने अजमेर पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व विधायक ने जिले में पेयजल आपूर्ति समय पर नहीं होने पर अधिकारियों को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. उल्लेखनीय है कि जिले में 72 से 80 घंटे बाद पेयजल की आपूर्ती हो रही है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है.
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की पर्याप्त सप्लाई नही होने से आमजन परेशान है. बीजेपी के नेता कई बार पेयजल सप्लाई सुचारू करने की मांग कर चुके हैं. लेकिन इस बार प्रदेश में पदासीन कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेसी जल भवन गए और अतिरिक्त चीफ इंजीनियर को 7 दिन में पेयजल सप्लाई करने का अल्टीमेटम दे दिया.
पढ़ें- Ashok Gehlot writes to PM Modi: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में और कमी करने की मांग