अजमेर.कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरा देश इस महामारी से लड़ने को मजबूर है. वहीं जिला पुलिस की ओर से बार-बार लोगों को जागरूक करने के साथ ही कोरोना वायरस से लड़ने की हिम्मत दी जा रही है. वहीं प्रशासन की ओर से इस दौरान आवश्यक सुविधाओं को ही खोला गया है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है. अलवर गेट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने अपने क्षेत्र का दौरा किया और जहां आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली मिली, उनको दिशा-निर्देश दिए गए कि कोई भी व्यक्ति अपनी दुकानों के बाहर किसी तरह की भीड़ न लगाएं. लोगों को 1 मीटर के दायरे में खड़ा करें. वहीं दिशा-निर्देश नहीं पालन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अलवर गेट थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि सब्जियों को महंगा न बेचें. अगर उनके खिलाफ किसी तरह की भी शिकायत आती है, तो दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.