राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: मूलभूत सुविधाओं को लेकर वार्ड वासियों का प्रदर्शन...कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Shri Ram Sena Hindustan

जिले के वार्ड नं. 30 के महादेव नगर गड्डी मलयान इलाके में रहने वाले लोगों को होने वाली परेशानी को लेकर आज बुधवार को श्री राम सेना हिंदुस्तान के बैनर तले देवी लाल सोनी ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया.

Performed due to basic features, Ajmer news, अजमेर खबर

By

Published : Sep 11, 2019, 6:25 PM IST

अजमेर.जिले के वार्ड नं. 30 के महादेव नगर गड्डी मलयान इलाके में रहने वाले लोगों ने आज बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन श्री राम सेना हिन्दुस्तान के बैनर के तले देवी लाल सोनी के नेतृत्व में हुआ.

इस मौके पर वार्ड की मुख्य सड़क और नाली के विकास कार्यों को पूरा कराने की मांग की गई. इस सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में विगत कई दिनों से बारिश के चलते अव्यवस्थाओं का आलम चारों ओर पसरा हुआ है. कई स्थानों पर सड़क और नाली का भी बत से बत्तर हाल है.

महादेव नगर गड्डी मलयान के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन

पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने शहीदों को नमन कर शुरू किया अपना कार्यकाल

इसके चलते चारों ओर गंदगी का आलम पसरा हुआ है. ऐसे में बीमारियों का खतरा भी बढ़ने की आशंका है. इसलिए, श्रीराम सेना हिंदुस्तान के बैनर तले जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द सुविधाएं देने की मांग रखी गई है.

पढ़ें- महिला से गैंग रेप के मामले में फरार अन्य 2 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा जल्द नहीं किया जाता है तो श्रीराम सेना हिंदुस्तान के बैनर तले सभी धरने पर बैठेंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. जिला कलेक्टर से मिलकर आग्रह किया गया है कि उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाए और जल्दी उनके वार्ड में नाली- सड़क जैसी समस्याओं से लोगों को छुटकारा दिलाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details