केकड़ी (अजमेर).बीसलपुर बांध का विडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह विडियो महज एक झूठा विडियो है. इस विडियो के फैलने से उस क्षेत्र के ग्रामीण खौफजदा हो गए है.इस विडियो में देखा जा सकता है कि बांध के गेट खोला गया है.
बीसलपुर बांध के गेट खोलने का फर्जी वीडियो वायरल किसी ने महज एक मजाक से किसी बांध के खोले जाने को लेकर एक पुराना वीडियो वायरल कर दिया है. जिससे आस पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई. जब बांध के अधिकारियों को इस वायरल विडियो की भनक लगीं तो उन्होने फौरन इस वीडियो को झूठा बताया है.
यह भी पढ़े: कश्मीर मुद्दा : UNSC में भारत का दो टूक जवाब, कहा- ये हमारा आंतरिक मुद्दा
बता दे कि अभी बांध का गेज 314.32 आरएल मीटर हो गया है. बांध के भराव के लिए अभी और 1.18 मीटर पानी की आवश्यकता है, हालांकि लगातार पानी की आवक को देखते हुए शनिवार देर रात या रविवार सुबह तक बांध के गेट खोले जा सकते है. लेकिन फिलहाल अभी तक असकी कोई भी आधारिक सूचना नहीं मिली है.
सोशल मीडिया पर यह पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जबकि यह वीडियो 2016 का है. मानसून की मेहरबानी से बीसलपुर बांध अब लबालब हो गया है. बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर हैं और फिलहाल पानी का लेवल 314.32 आरएल मीटर पार हो गया है. बांध मे जिस तरह से लगातार पानी आ रहा है, उसको देखकर लगता है कि कुछ समय बाद बांध के गेट खोलने पड़ जाएंगे.