राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : विजयनगर थाना पुलिस ने 3 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, 7 पिस्टल बरामद - अजमेर पुलिस न्यूज

अजमेर की विजयनगर थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पास से 7 पिस्टर बरामद की है और एक कार भी जब्त की है.

Criminal arrested, अजमेर पुलिस न्यूज
विजयनगर थाना पुलिस ने 3 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2020, 5:11 PM IST

विजयनगर (अजमेर ). जिले की विजयनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से 7 पिस्टल मय खाली केस बरामद किया है और उनके पास से एक कार भी जब्त की है. तीनों अपराधी विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित थे.

विजयनगर थाना पुलिस ने 3 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर विजयनगर थानाधिकारी विजय सिंह ने जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर भीलवाड़ा की तरफ से आ रही एक कार को रोका तो कार चालक तेज गति से कार भगाने लगा. इस पर पुलि ने कार का पीछा किया और पुलिस ने अपने वाहन को कार के आगे लगा दिया.

पुलिस ने कार में बैठे तीन कुख्यात अपराधियों को हिरासत में लिया. साथ ही उन तीनों के पास से एक-एक पिस्टल बरामद की और चार अन्य पिस्टल कार से बरामद की. आरोपी हथियार मध्य प्रदेश से लाकर हरियाणा ले जा रहे थे.

पढ़ें-कोटा: पहले हत्या कर बाद में जलाया, बंधा गांव के नजदीक मिला अधजला शव

बता दें कि तीनों अपराधियों पर करीब 40 प्रकरण दर्ज हैं, जो हत्या, मारपीट, जमीनों को कब्जा, अवैध शराब तस्करी, गैंगवार की वारदात आदि के आरोपी हैं. आरोपी बंसीलाल जाट थाना राजगढ़ जिला चूरू, दूसरा आरोपी जयपाल जाट हरियाणा निवासी और तीसरा आरोपी कृष्ण कुमार जाट हरियाणा निवासी है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details