अजमेर.गुरुवार देर रात खेत से घर लौटते समय गांव के तीन युवकों ने एक रेल कर्मी को अंधेरे में घेर लिया. उनमें से एक ने शौकीन पर पीछे से वार किया. इसके बाद पीछे से दो युवकों ने उस पर हमला बोल दिया. शौकीन कुछ समझ पाता इससे पहले ही आरोपियों ने उसकी जेब से 20 हजार रुपए, हाथ से चांदी के कड़े, कानों से सोने के लॉन्ग और सोने का ताबीज झपट लिया.
अजमेर में रेलकर्मी से लूट और मारपीट, थाने में भी नहीं मिला न्याय
अजमेर में बुधवार देर रात खेत से घर लौटते समय गांव के तीन युवकों ने एक रेल कर्मी को घेरकर उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही रेल कर्मी से सामान और पैसे लेकर भाग गए. जब रेलकर्मी घटना की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन पहुंचा तो पुलिस ने उसे पहले अपना इलाज करवाने की हिदायत दे दी.
पीड़ित काना खेड़ी गांव निवासी शौकीन सिंह रावत अजमेर रेल कैरिज कारखाने का कर्मचारी है. शौकीन ने बताया कि आरोपियों में से दो बदमाशों को वह पहचानता है. रात को थाने में वारदात के साथ पुलिस को आरोपियों के बारे में भी उसने बताया.
पढ़ें- दरगाह क्षेत्र की हैप्पी वेली पहाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में फैली सनसनी
गौरतलब है कि पुलिस ने उसकी मदद करने की बजाय यह कहकर चलता कर दिया कि पहले अपना इलाज कराओ फिर कल आकर थाने में रिपोर्ट देना. फिलहाल जेएलएन अस्पताल में शौकीन इलाज चल रहा है, लेकिन वारदात के 20 घंटे बाद भी पुलिस ने उससे कोई संपर्क नहीं किया है.