अजमेर. लोक देवता तेजाजी की दशमी पर जिले में विभिन्न स्थानों पर वीर तेजाजी के थानकों पर मेले लगे हुए हैं. देर रात से ही श्रद्धालुओं का वीर तेजाजी के थानकों पर आने का सिलसिला जारी है. ज्यादातर श्रद्धालु अपने घर से बने हुए पकवान का भोग लगाने पंहुचे और परिवार की खुशहाली की कामना की. अजमेर में सुरसुरा स्थित लोक देवता वीर तेजाजी की निर्वाण स्थली है. यहां वीर तेजाजी की दशमी पर तेजाजी का भव्य मेला लगा हुआ है.
इसी तरह जिले में विभिन्न स्थानों पर वीर तेजाजी के प्राचीन थानकों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. अजमेर में गुलाब बाड़ी स्थित तेजाजी की देवली मंदिर में रविवार को विशाल जागरण हुआ. वहीं देर रात से ही वीर तेजाजी के थानकों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. जो अगले दिन सुबह से लेकर देर रात जारी रही. तेजाजी की देवली में वीर तेजाजी के थानक का विशेष श्रृंगार किया गया. यहां मंदिर की व्यवस्था माली समाज संभालता है. सैनी संस्थान के सचिव राजेंद्र कुमार बागड़ी ने बताया कि 75 वर्षों से पहले से यहां वीर तेजाजी की दशमी मनाई जाती रही है. उन्होंने बताया कि वीर तेजाजी को मानने वाले श्रद्धालु घर से ही दाल, बाटी और खीर का भोग लगाते हैं.
पढ़ें:Veer Teja Dashmi : तेजाजी को मिला था सर्पों के देवता बनने का वरदान, एक वचन के लिए दिया था बलिदान
रविवार रात को विशाल जागरण हुआ जो सुबह 4 बजे तक चला. सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर आना जाना लग गया. यह रात तक करीब 35 से 40 हजार लोग दर्शन करने और मेले में शामिल होंगे. मेले में झूले, खाने-पीने और घरेलू सामान की स्टाल लगती है. मेले में लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. क्षत्रिय फूल मालियान संस्थान प्रीतम सिंह भाटी ने बताया कि वीर तेजाजी के स्थानक पर जो भी श्रद्धा के साथ आता है, उसकी मनोकामना यहां पूरी होती है. खासकर जो लोग जहरीले कीड़े और सर्प दंश से पीड़ित है, वह थानक पर आकर ठीक हो जाते हैं.