अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के आई बैंक में 7000 नेत्रदान के संकल्प पत्र पंजीयन के लिए सौंपे हैं. इस दौरान देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ता की ओर से 15 से अधिक शिविर लगाकर घर-घर संपर्क कर मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भरवाए जा रहा है.
पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि नेत्रदान को महादान बताया गया है. जिसमें व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी उसके द्वारा दान किए नेत्रों से दो व्यक्तियों के जीवन में उजाला हो सकता है. उन्होंने बताया कि नेत्रदान की घोषणा करने वाले लोगों को उनके महान त्याग और मानवता के हित में प्रस्तुत उल्लेखनीय उदाहरण के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिए गए हैं. इसके अलावा 7000 लोगों ने नेत्रदान संकल्प पत्रों के माध्यम से नेत्रदान करने की हामी भरी है. जिससे 14000 नेत्रहीन लोगों को को रौशनी मिल सकेगी.