राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मनीष मूलचंदानी हत्याकांडः मुख्य आरोपी वरुण चौधरी चढ़ा पुलिस के हत्थे - हिस्ट्रीशीटर वरुण चौधरी गिरफ्तार

जिले में मनीष मूलचंदानी हत्याकांड मामले में जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आज मंगलवार को अजमेर पुलिस ने इस बहुचर्चित हत्याकांड मामले में अलवर गेट थाने के हिस्ट्रीशीटर वरुण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने वरुण चौधरी को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी कर दिए गए है.

History sheeter Varun Chaudhary surrendered, Ajmer news, अजमेर खबर

By

Published : Sep 10, 2019, 9:11 PM IST

अजमेर.जिले में मनीष मूलचंदानी हत्याकांड मामले में आज मंगलवार को जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अजमेर पुलिस ने इस बहुचर्चित हत्याकांड मामले में अलवर गेट थाने के हिस्ट्रीशीटर वरुण चौधरी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया था.

पुलिस के अनुसार वरुण चौधरी द्वारा ही मनीष मूलचंदानी के ऑफिस की लूट के उद्देश्य से रेकी की गई थी. बता दें कि वरुण चौधरी पर पहले भी कई संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज है. पुलिस द्वारा आज मंगलवार को वरुण चौधरी को अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे 15 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं.

मनीष मूलचंदानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थें

पढ़ें- सीकरः सांई बाजार में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास...विधायक ने कहा- गरीब तबका होगा लाभान्वित

क्या था पूरा मामला

बता दें कि बीते 21 फरवरी को आगरा गेट पेट्रोल पंप के सामने दिनदहाड़े कार में आए बदमाशों ने मनी एक्सचेंज व्यापारी मनीष मूलचंदानी को मौत के घाट उतार दिया था. इसमें दुकान से 10 लाख की लूट भी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, मुख्य आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. ऐसे में मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी वरुण चौधरी को धर दबोचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details