अजमेर.विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से चादर पेश की गई. सोमवार को दरगाह कमेटी के पूर्व नायब सदर मुन्नवर दिल्ली से चादर और संदेश लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे. यहां दरगाह में खादिम सैयद अफशान चिश्ती के सानिध्य में उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए. वहीं, चादर पेश करने के बाद उन्होंने मुल्क की तरक्की व अमन-चैन की दुआएं मांगी. साथ ही चादर पेश करने के बाद बुलंद दरवाजे पंहुचे दरगाह कमेटी के पूर्व सदर मुनव्वर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संदेश को आम जायरीन को सुनाया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश :महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 812वें उर्स का आयोजन चल रहा है, जिसमें देश-दुनिया से श्रद्धालु अजमेर शरीफ पहुंच रहे हैं. ख्वाजा ने दुनिया को आपसी भेदभाव भूलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का संदेश दिया है. उर्स में सभी धर्म व संप्रदाय के लोग श्रद्धा भाव से शामिल होते हैं. मैं 812वें उर्स के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं व अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से ख्वाजा साहब के दरगाह पर अकीदत के फूल व चादर पेश कर रहा हूं.