राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स से पहले झंडे की रस्म के लिए अजमेर पहुंचा गौरी परिवार, ये है रिवाज - मोइनुद्दीन हसन चिश्ती

Ajmer Sharif Urs 2024, सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स की सोमवार को झंडे की रस्म के साथ अनौपचारिक शुरुआत होने जा रही है. भीलवाड़ा से गौरी परिवार झंडे की रस्म के लिए अजमेर दरगाह पहुंच चुका है. वहीं, गौरी परिवार की तीसरी पीढ़ी फकरुद्दीन गौरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Ajmer Sharif Urs 2024
Ajmer Sharif Urs 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 7:50 PM IST

गौरी परिवार की तीसरी पीढ़ी फखरुद्दीन गौरी

अजमेर.विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स की सोमवार को झंडे की रस्म के साथ अनौपचारिक शुरुआत होने जा रही है. भीलवाड़ा से गौरी परिवार झंडे की रस्म के लिए अजमेर दरगाह पहुंच चुका है. वहीं, गौरी परिवार की तीसरी पीढ़ी फकरुद्दीन गौरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया, ''ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स का 12 या 13 जनवरी को रजब का चांद दिखने के साथ शुरुआत होगी. उर्स से ठीक 5 दिन पहले दरगाह में सबसे ऊंची इमारत बुलंद दरवाजे पर सोमवार को गौरी परिवार की ओर से झंडा पेश करने की परंपरा है. इसी के लिए वो अजमेर आए हैं.''

गौरी परिवार की तीसरी पीढ़ी :वहीं, झंडे पेश करने की परंपरा को गौरी परिवार की तीसरी पीढ़ी निभा रही है और आगे चौथी पीढ़ी भी परंपरा के निर्वहन के लिए तैयार है. गौरी परिवार की तीसरी पीढ़ी से फखरुद्दीन गौरी रविवार को अजमेर दरगाह पहुंचे, जहां ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया, ''साल 1928 में पीर अब्दुल सत्तर बादशाह ने झंडा पेश करने की परंपरा शुरू की थी. यह हमारे दादा लाल मोहम्मद के गुरु थे. उनके बाद दादा लाल मोहम्मद और दूसरी पीढ़ी में मोइनुद्दीन गौरी ने परंपरा निभाई. अब यह परंपरा मै निभा रहा हूं और मेरे बाद मेरी अगली पीढ़ी परंपरा को निभाने के लिए तैयार है.''

इसे भी पढ़ें -उर्स 2024: पाकिस्तान से आएगा जायरीन का जत्था, तैयारी में जुटा प्रशासन

मेरे परिवार को दिया आशीर्वाद :उन्होंने आगे बताया, ''यह ख्वाजा गरीब नवाज का ही कर्म है कि इस काम के लिए उन्होंने मेरे परिवार को अपना आशीर्वाद दिया. सालों से वो अजमेर स्थित 5 सागर रोड निवासी ओमप्रकाश टेलर से झंडा बनवाते आ रहे हैं. 8 जनवरी को दरगाह गेस्ट हाउस से बंद बाजू के साथ जुलूस के रूप में यह झंडा निजाम गेट होते हुए बुलंद दरवाजा पहुंचेगा. उसके बाद झंडे की रस्म अदा की जाएगी.'' उन्होंने बताया, ''दरगाह की सबसे बड़ी और ऊंची इमारत बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ने के साथ ही दूर तलक लोगों को यह सूचना हो जाती है कि ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स आने वाला है.''

झंडे की रस्म के साथ होती है उर्स की अनौपचारिक शुरुआत :झंडे की रस्म के साथ ही उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाती है. झंडे की रस्म के दौरान दरगाह में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं. उर्स की अनौपचारिक शुरुआत होने के साथ ही देश और दुनिया से बड़ी संख्या में जायरीन अजमेर आने लगते हैं.

इसे भी पढ़ें -उर्स 2024 : दमकल विभाग हुआ अलर्ट, दरगाह क्षेत्र के 270 होटल और गेस्ट हाउस को दिया नोटिस

हिन्दू टेलर बनता है झंडा :ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल है. यहां दरगाह में आने वाले हर शख्स का कोई भी धर्म मजहब हो, लेकिन दरगाह के भीतर आने के बाद वो केवल एक इंसान होता है. दरगाह में सभी धर्म और समाज के लोग आते हैं. यही वजह है कि यहां पर गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिलती है. यह गंगा जमुनी संस्कृति की झलक ही है कि उर्स से पहले झंडा चढ़ाने की रस्म अदा होती है और इस झंडे को एक हिंदू टेलर तैयार करता है. करीब 70 सालों से टेलर ओमप्रकाश झंडा तैयार करने का काम करते आ रहे हैं.

जुटने लगे जायरीन :दरगाह में 8 जनवरी को होने वाली झंडे की रस्म के लिए जायरीनों के आने का सिलसिला जारी है. झंडे की रस्म में हजारों जायरीन शामिल होंगे. इधर, प्रशासन और पुलिस ने भी जायरीनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कमर कस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details