राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Urs 2023 : जायरीनों का कायड़ विश्राम स्थली में बसा गांव, छोटे कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न...1 फरवरी को बड़े कुल की रस्म - सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती

सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स रविवार को कुल की रस्म के साथ संपन्न हो गया. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स में शामिल होने के लिए आए जायरीनों के ठहरने के लिए कायड़ विश्राम स्थली (Kayad Vishram Sthali Ajmer) पर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां करीब 70 हजार जायरीन ठहरे हुए हैं.

Ajmer Dargah Urs 2023
जियारत पर आए जायरीनों का कायड़ विश्राम स्थली में बसा गांव

By

Published : Jan 29, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 3:45 PM IST

जियारत पर आए जायरीनों का कायड़ विश्राम स्थली में बसा गांव

अजमेर.छोटे कुल की रस्म के साथ रविवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां उर्स संपन्न हो गया है. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स की रौनक परवान चढ़ चुकी है. उर्स के मौके पर इस बार बड़ी संख्या में जायरीन अजमेर पहुंचे हैं और ये सिलसिला अब भी बदस्तूर जारी है. कायड़ विश्राम स्थली में 70 हजार के करीब जायरीन ठहरे हुए हैं. ऊंचाई से यदि विश्राम स्थली के नजारे को देखा जाए तो ऐसा प्रतीत होगा कि मानों यहां जायरीनों का गांव बस गया है. खास बात यह है कि देश के कोने-कोने से आए इन जायरीनों में अलग-अलग मजहब के लोग शामिल हैं. ईटीवी भारत ने विश्राम स्थली का जायजा लिया और जिम्मेदारों से व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की.

ख्वाजा गरीब नवाज के देश-दुनिया में करोड़ों चाहने वाले हैं. उर्स के मौके पर ख्वाजा को चाहने वाले हर अकीदतमंद की दिली ख्वाहिश होती है कि वह ख्वाजा की चौखट पर आकर हाजरी लगाए. यही वजह है कि लाखों की संख्या में देश-दुनिया से जायरीन अजमेर अपनी मन्नतें और मुरादे को लेकर आते हैं. दरअसल, उन्हें विश्वास है कि गरीब नवाज उन्हें जरूर नवाजेंगे. ख्वाजा के दर पर आने वाले जायरीन यहां गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में ठहरते हैं. वहीं, कुछ दरगाह क्षेत्र में रिहायशी मकानों में किराए पर कमरे लेकर रहते हैं. जबकि जायरीन का एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो कायड़ विश्राम स्थली में ठहरता है.

इसे भी पढ़ें- Ajmer Urs 2023 : अकीदतमंदों ने अदा की जुम्मे की विशेष नमाज, कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से चादर पेश

कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन के आवास, भोजन, चिकित्सा, सुरक्षा, सफाई, बाजार और उनके आने जाने तक की व्यवस्था की गई है. यह जायरीन टेंट, बड़े डोम और पक्की विश्राम स्थली में रह रहे हैं. ईटीवी भारत ने विश्राम स्थली का जायजा लिया. विश्राम स्थली के बाहर एक हजार से भी अधिक बसों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं, विश्राम स्थली में करीब 70 हजार जायरीन ठहरे हुए हैं. साथ ही बताया गया कि आज रात भर में विश्राम स्थली में जायरीन की संख्या 80 से 90 हजार हो जाएगी, क्योंकि यहां लगातार जायरीनों के आने का सिलसिला जारी है.

छोटे कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न

छोटे कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न : रविवार को दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान की सदारत में कुल की महफिल हुई. इसमें शाही कव्वाल की चौकी ने बधावा और बंदड़ा कलाम पेश किए. दोपहर 1 बजे रंग पढ़ा गया. वहीं 1:15 बजे दरगाह दीवान महफिल खाने से जन्नती दरवाजे होते हुए आस्ताने शरीफ पहुंचे. यह दरवाजा उनके दाखिल होने के साथ ही बंद कर दिया गया. आस्ताने में कुल की रस्म अदा की गई.

इस दौरान सभी जायरीनों ने सलामती, खुशहाली के साथ मुल्क में अमन-चैन, भाईचारा और तरक्की के लिए भी दरगाह में दुआ मांगी. रस्म अदा करने के बाद दरगाह दीवान महफिल खाने होते हुए अपने खानकाह पहुंचे और मौरसी अमले की दस्तारबंदी की. शनिवार रात मगरिब की नमाज के बाद से कुल के छींटे लगानेके लिए जायरीन की भारी भीड़ दरगाह में उमड़ गई. रविवार सुबह भी दरगाह में हजारों जायरीन कुल के छींटे लगाने के लिए आए. यह सिलसिला कुल की रस्म तक चलता रहा.

पढ़ें :Basant Celebration On 811th Urs: ख्वाजा के दर पर जश्न ए बसंत, शाही कव्वालों ने पेश किए कलाम

1 फरवरी को बड़े कुल की रस्म :छोटे कुल की रस्म के साथ रविवार को उर्स विधिवत सम्पन्न हो गया है. 1 फरवरी को बड़े कुल की रस्म दरगाह में अदा की जाएगी. इसके लिए कई जायरीन अजमेर में ठहरेंगे. पाकिस्तानी जायरीन भी 1 फरवरी को ही वापस अमृतसर के लिए विशेष ट्रेन से रवाना होंगे.

विश्राम स्थली में लंगर: दरगाह कमेटी के सदर सैयद शाहिद हसन रिजवी ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से दरगाह कमेटी उर्स से 3 महीने पहले ही तैयारियों में जुट जाती है. विश्राम स्थली में जायरीन की सहूलियत के लिए सभी इंतजाम माकूल किए गए हैं. इस बार उर्स सर्दी के मौसम में पड़ा है. ऐसे में जायरीन को सर्दी से बचाने की व्यवस्था भी की गई है. बड़े डोम और डॉरमेट्रियों को वाटरप्रूफ सीट से कवर किया गया है, ताकि सर्द हवाओं से जायरीन महफूज रहे.

वहीं, सफाई और चिकित्सा व्यवस्थाओं पर भी विशेष जोर दिया गया है. दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान ने बताया कि देश के कोने-कोने से जायरीन विश्राम स्थली में आकर ठहरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि साल भर मेहनत करके गरीब तबके के लोग पैसा जमा करते हैं और टूर ऑपरेटर्स से संपर्क कर बसों के जरिए अजमेर आते हैं. ऐसे अकीदतमंदों की ख्वाजा गरीब नवाज के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है.

पढ़ें. 811th Urs 2023: पाकिस्तान से अजमेर पहुंचे 240 जायरीन, हुजूर से मांगेंगे दोनों मुल्कों की बेहतरी की दुआ

यादों का सुनहरा तोहफा देने की कोशिश:दरगाह कमेटी में सहायक नाजिम आदिल बताते हैं कि एक हजार के करीब बसों का जमावड़ा विश्राम स्थली पर लगा हुआ है. वहीं, बड़ी संख्या में जायरीन ट्रेनों से भी अजमेर पहुंचे हैं. एक रजब से जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो जुम्मे से अब बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने बताया कि छोटे कुल की रस्म अदा के बाद जायरीन अपने घर लौटने लगेंगे.

आदिल आगे ने कहा कि सभी जायरीन ख्वाजा गरीब नवाज के मेहमान है. दरगाह कमेटी सिर्फ इंतजाम का जरिया मात्र है. जिला प्रशासन और दरगाह कमेटी की पूरी कोशिश रहती है कि जायरीन को बेहतर सहूलियत मिले और हमारा प्रयास रंग भी ला रहा है. उन्होंने कहा कि हम यादों का एक सुनहरा तोहफा बनाकर जायरीन को देने की कोशिश करते हैं. बातचीत में आदिल ने बताया कि विश्राम स्थली पर जिला पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी है. हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

मिनी इंडिया की झलक:दरगाह कमेटी के सदस्य वसीम खान ने बताया कि विश्राम स्थली में ठहरने वाले जायरीन किसी एक मजहब के नहीं हैं. यहां कई मजहब के लोग आए हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने बताया कि विश्राम स्थली में इन दिनों मिनी इंडिया की झलक देखने को मिल रही है. कमेटी के एक अन्य सदस्य सफात खान ने बताया कि जायरीनों के खाने-पीने की व्यवस्था वो खुद ही करते हैं और बड़ी संख्या में दानदाता भी यहां लंगर और चाय-नाश्ते की व्यवस्था करते हैं.

Last Updated : Jan 29, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details