ब्यावर (अजमेर). राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में गुरुवार को नर्सिंग अधीक्षक की ओर से एक वार्ड बॉय की ड्यूटी बदलना अस्पताल के एमजे को नागवारा गुजरा और उन्होंने नर्सिंग अधीक्षक के साथ अभद्रता कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के सभी नर्सिंगकर्मी एकत्रित हो गए तथा अभद्रता को लेकर एमजे के खिलाफ एकजुट हो गए.
उधर घटना की जानकारी मिलते ही पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. मुकेश अग्रवाल, डॉ. दिलीप चैधरी, डॉ. संजय शर्मा सहित अन्य चिकित्सक मौके पर पहुंचे तथा वस्तुस्थिति की जानकारी ली. साथ ही दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए मामले को लेकर पीएमओ कक्ष में वार्ता की गई. वार्ता के दौरान दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी बदलने की जानकारी पीएमओ, डिप्टी कंट्रोलर तथा नर्सिंग अधीक्षक के पास होने का निर्णय लिया. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ और सभी नर्सिंग कर्मचारी अपने-अपने काम पर लौटे.