राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपेन यादव बोले- आचार संहिता से पहले पूरी होनी चाहिए भर्तियां, वरना चुनाव में युवा करेंगे वोट की चोट - बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव

RPSC की विभिन्न भर्तियों के परिणाम जारी न होने से नियुक्तियां लटकी हुई हैं. वहीं, अक्टूबर में चुनाव आचार संहिता लगने से नियुक्ति नहीं हो पाएगी. ऐसे में लंबित परिणामों को अविलंब जारी करने और अतिशीघ्र नियुक्ति देने की मांग को लेकर सोमवार को बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले अभ्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Upen Yadav warning to Gehlot govt
Upen Yadav warning to Gehlot govt

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2023, 4:26 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की विभिन्न भर्तियां परिणाम जारी न होने से अटकी हुई है. अभ्यार्थियों को चिंता है कि अगर अक्टूबर में आचार संहिता लग जाएगी तो परिणाम जारी होने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिलेगी. ऐसे में अभ्यार्थियों की मांग है कि भर्ती पूर्ण करने के लिए विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाए, ताकि आचार संहिता से पहले नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी हो सके. इसी को लेकर सोमवार को बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले विभिन्न जिलों से आए अभ्यार्थियों ने आयोग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

इसको लेकर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि आरपीएससी का घेराव करने के लिए विभिन्न जिलों से अभ्यार्थी सोमवार को अजमेर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन स्कूल व्याख्याता और द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने को लेकर किया गया. इसके अलावा पशु चिकित्सक भर्ती 2019 के साक्षात्कार भी अभी तक नहीं हुए हैं. साथ ही शारीरिक शिक्षक प्रथम और द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के परिणाम भी जारी किए जाने की मांग की गई.

इसे भी पढ़ें -प्रदेश के युवा बेरोजगार सरकार के खिलाफ करेंगे सत्याग्रहः उपेन यादव

गहलोत सरकार को दी ये चेतावनी : उन्होंने कहा कि अक्टूबर में आचार संहिता लग जाएगी. उसके बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति में दिक्कत आएगी. ऐसे में आचार संहिता से पहले परिणाम जारी करके अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए. यादव ने कहा कि आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग को पूरा नहीं किया तो अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पर धरना देंगे. उन्होंने कहा कि जब तक बेरोजगार युवाओं को न्याय नहीं मिल जाता वो ऐसे ही प्रदर्शन करते हैं.

इसके लिए उन्हें जेल में डाला जाए या फिर उन पर लाठियां बरसे वो हर परिस्थिति के सामने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि संघर्ष का ही परिणाम है कि आरपीएससी से 30 साल बाद लाइब्रेरियन और पीटीआई भर्ती जारी हुई है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं हुई तो युवा आगामी विधानसभा चुनाव में वोट की चोट करेंगे. साथ ही मौजूदा सरकार को अपनी ताकत का अहसास करवाएंगे.

चुनाव में युवाओं की होगी बड़ी भूमिका :उपेन यादव ने कहा कि हजारों युवा को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार है. एक लाख भर्ती प्रदेश में पूरी हुई है. उन भर्ती का ही यह हिस्सा है. यदि ये भर्तियां अचार संहिता से पहले पूरी नहीं हुई तो सरकार को इसका खामियां चुनाव में भुगतना पड़ेगा. यादव ने कहा कि चुनाव में जीत की चाबी युवाओं के पास होगी और युवा इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details