ब्यावर (अजमेर).जिले के ब्यावर में ब्यावरखास रोड स्थित हजारी नगर में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया. जहां उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात में चोरों ने मकान से 8 हजार रुपए कीमत के सोने और करीब 6 हजार रुपए कीमत के चांदी के जेवराज के साथ 10 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए.
इस घटना के दौरान मकान मालिक पारिवारिक कार्य हेतु बाहर गया हुआ था. चोरी की वारदात के दौरान चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चुरा ले गए. जानकारी के अनुसार हजारी नगर निवासी तारचंद पुत्र सुखदेव भट्ट सगाई-समारोह के लिए अपने परिवार के लोगों के साथ अजमेर गए हुए थे. इस दौरान रात को अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे के ताले खोलकर घर में प्रवेश किया.