अजमेर.जिले में रामगंज क्षेत्र निवासी एक तलाकशुदा गरीब महिला के पोस्ट ऑफिस के खाते से एक लाख 7 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए. बता दें कि पीड़िता को मामले की जानकारी 2 साल बाद लगी, जब महिला पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करवाने पहुंची. वहीं पीड़िता ने एसपी से मामले की शिकायत की है.
पोस्ट ऑफिस खाते से अज्ञात ने निकाल लिए एक लाख 7 हजार रूपए बता दें कि यह मामला ऑनलाइन ठगी का नहीं बल्कि विश्वासघात का है. पीड़िता ने पोस्ट ऑफिस में अपने खाते की जानकारी ली. उसने बताया कि 2 साल में उसने एक भी रुपया अपने खाते से निकासी नहीं किया है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस में मौजूद कार्मिक ने महिला को उसके खाते से निकाली रकम की निकासी की रसीद पर उसके हस्ताक्षर दिखाएं. महिला का आरोप है कि रसीद पर उसके फर्जी हस्ताक्षर करके रुपए निकाले गए हैं.
पढ़ें- कांगो वायरस पर नियंत्रण के लिये सयुंक्त टीमों का अभियान शुरू
पीड़िता पूनम हेमानी ने बताया कि वह घरों में काम करती है और वहीं उसका बेटा दुकान में नौकरी करता है. उसने बताया कि बमुश्किल मां बेटे ने पाई-पाई जोड़ कर यह रकम जमा की थी. पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 5 साल पहले ही हो चुकी है ऐसे में इतनी बड़ी रकम की आवश्यकता भी उसे नहीं पड़ी.
पीड़िता का आरोप है कि रामगंज क्षेत्र में एक कंप्यूटर सेंटर पर काम करने वाले अमित नाम के व्यक्ति को उसने पोस्ट ऑफिस में एफडी बनवाने के लिए 30 मई 2017 को एक लाख 7 हजार रुपए दिए थे. पोस्ट ऑफिस की उसके खाते की पासबुक में रकम की एंट्री भी है, लेकिन उसी दिन उसके खाते से यह राशि निकासी भी कर ली गई थी. पीड़िता ने एसपी को दी शिकायत में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी औरएजेंट अमित पर रकम हड़पने का आरोप लगाया है. वहीं एसपी ने मामले की जांच संबंधित रामगढ़ थाने को सौंपी है.