केकड़ी (अजमेर).जिले के केकड़ी शहर में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. इसी के तहत शुक्रवार शाम अज्ञात बदमाशों ने शहर के रिहायशी इलाके में घर में घुसकर बदूंक की नोंक पर लूट की वारदात का प्रयास किया.
वहीं, जिस घर में वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया. उसमें मौजूद महिलाओं ने बदमाशों से मुकाबला करते हुए लूट की बड़ी वारदात से अपने आप को बचा लिया. अज्ञात बदमाश मौके पर एक बैग और मोटरसाइकिल छोड़कर भाग छूटे.
इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. जानकारी के अनुसार शहर के कटला मस्जिद इलाके में प्रदीप टहलानी के घर में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर घर में मौजूद किरण टहलानी और उसकी सांस उषा देवी टहलानी और पुत्र को बंधकर बनाकर लूट का प्रयास किया. लेकिन किरण टहलानी के सजगता से बदमाश लुट की वारदात में सफल नहीं हो सके.