अजमेर. अंतरराष्ट्रीय पुष्कर ऊंट मेले में सबसे बड़ा पशु मेला लगता है. जिसे लेकर इस बार दिलचस्प नजारा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया निवासी एक व्यक्ति को ऊंटों से इतना लगाव था कि जब उसे पता चला कि पुष्कर में ऊंटों का सबसे बड़ा मेला लगता है तो वह पुष्कर पशु मेले तक खिंचा चला आया.
बता दें कि नागौर के बिलाड़ा निवासी नेथा का सोशल मीडिया के जरिए ऑस्ट्रेलिया के सेम से संपर्क हुआ. सेम का ऊंटों के प्रति लगाव देखकर नेथा ने उसे पुष्कर के पशु मेले में आने का निमंत्रण दे दिया. जिसके बाद सेम ऑस्ट्रेलिया से नेथा के यहां बिलाड़ा आया. बिलाड़ा से 20 किलोमीटर पैदल चलकर सेम पुष्कर पशु मेले में पहुंचा.
पुष्कर मेले में नेथा अपने साथ 8 ऊंट वंश बिक्री के लिए लेकर पहुंचा था. सेम ने बताया कि वो अपने देश ऑस्ट्रेलिया में 5 सालों से ऊंटों के साथ काम कर रहा है. इसी कारण उसे बेजुबान जानवरों से प्रेम हो गया. जब उसे मालूम हुआ कि भारत के पुष्कर में ऊंट मेला होता है तो वह अपने आप को यहां आने से नहीं रोक सका.