केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अजमेर. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है. ठाकुर ने कहा कि इन पांच राज्यों में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकी और अब नतीजे भी दिखाएंगे कि बीजेपी की जीत होगी. पांचों राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी.
पांचों राज्यों में डबल इंजन की सरकार बनेगी :दरअसल,शनिवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर अजमेर में मेयो कॉलेज में 139 वीं पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने छात्रों के साथ संवाद किया. इसके बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में डबल इंजन की सरकार बनेगी. देश के विकास में इन राज्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है. बीजेपी विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है, उसमें भी इन पांचों राज्यों का योगदान होगा.
पढ़ें. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- 3 दिसंबर को सिर्फ नतीजे आने हैं, जनता ने झूठ-फरेब की कांग्रेस को नकार दिया है
कांग्रेस पर साधा निशाना :केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह राजस्थान में विगत 5 वर्षों में अराजकता, भ्रष्टाचार और अपराध देखने को मिला. कांग्रेस सरकार के अंदर आपसी लड़ाई देखने को मिली. लोग इससे तंग आ चुके थे, इसलिए चुनाव में भाजपा के समर्थन में दिल खोलकर वोट किया है. केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि रविवार को चुनावी नतीजे आएंगे तो राजस्थान में भी जीत बीजेपी की होगी.
क्रिकेट बॉल पर ऑटोग्राफ देते हुए अनुराग ठाकुर पढ़ें. भीलवाड़ा में मतगणना की तैयारी पूरी, कलेक्टर बोले - किसी भी सूरत में न हो आचार संहिता का उल्लंघन
छात्रों से किया संवाद : इससे पहले अनुराग ठाकुर ने मेयो कॉलेज के बीकानेर पवेलियन में छात्रों के साथ संवाद किया. ठाकुर ने वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के संबंध में विद्यार्थियों से बात की और विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब भी दिए. विभिन्न खेलों के कोच को और भी प्रशिक्षित करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसके लिए खेल विभाग जल्द ही एक तरह का पाठ्यक्रम लेकर आएगा. उसके माध्यम से विभिन्न खेलों के कोच अपनी जानकारियों को अपडेट कर पाएंगे.
पढ़ें. मतगणना से पहले बाड़ेबंदी के लिए जोड़-तोड़ की कवायद, प्रमुख राजनीतिक दल बागी-निर्दलीय और छोटे दलों के संपर्क में
विद्यार्थियों से बातचीत में उन्होंने बताया कि हर खेल की एप्लीकेशन बनाने की तैयारी की जा रही है. क्रिकेट के लिए सचिन तेंदुलकर एप्लीकेशन तैयार करवा रहे हैं. इनके माध्यम से कोच ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की मानसिक और बौद्धिक स्तर में वृद्धि होगी. खिलाड़ी नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल स्तर के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे. विद्यार्थियों ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का दफ्तर अजमेर में खोले जाने, राजस्थान में हॉकी खेल को बढ़ावा देने आदि सवाल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से किए.