अजमेर.शहर के किले का रिनोवेशन और ब्यूटीफिकेशन किया जा रहा हैं. धरोहर संरक्षण के तहत ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करते हुए 4.04 करोड़ की लागत से किले के भीतर और बाहर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. पार्किंग की समस्या को देखते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना में कार्य योजना तैयार की गई. यातायात कार्यालय के सामने अजमेर के किले के बाहर पार्किंग बनकर तैयार हो गई. इस पार्किंग में करीब 60 से 70 वाहन पार्क किए जा सकेंगे.
दो पहिया वाहनों को मिलेगी पार्किंग
शहर के व्यस्ततम नया बाजार में दो पहिया वाहनों की पार्किंग की समस्या है. इसे देखते हुए पुराने पशु चिकित्सालय में पार्किंग का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. पशु चिकित्सालय शिफ्टिंग के साथ ही पुराने भवन को ध्वस्त कर दो पहिया वाहन पार्किंग प्रस्तावित है. इस पार्किंग में 300 दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे. पुरानी मंडी और नया बाजार में आने वाले लोगों को वाहन पार्क की सुविधा मिलने लगेगी. मुख्य बाजारों में बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा.
यह भी पढ़ें.राजस्थान : नहर से पानी की चोरी रोकने के लिए हनुमानगढ़ के नोहर में खुलेगा पहला थाना