अजमेर. राजस्थान में बड़े पैमाने पर उद्योग और औद्योगिक इकाइयां पनप सके, इस दिशा में राजस्थान सरकार प्रयास कर रही है. देश में पहली बार राजस्थान में जिला स्तर पर इन्वेस्ट समेत 2022 का आयोजन किए जा रहे हैं. अजमेर में बड़ी संख्या में निवेशकों ने उद्योग स्थापित करने के लिए रुचि दिखाई है. अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा के मुताबिक 15 हजार करोड़ रुपए के 250 से अधिक एमओयू हो चुके हैं. इनमें 15 से 20 प्रोजेक्ट का शुभारंभ की घोषणा 24 जनवरी को राज्य स्तरीय इन्वेस्टर समिट 2022 को होगी.
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने दुबई, मुंबई और अहमदाबाद में निवेशकों को निवेश प्रदेश में करवाने के उद्देश्य से पूर्व में कार्यक्रम आयोजित किए थे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से निवेशकों और राज्य सरकार के बीच संवाद की स्थिति कायम हुई थी, उसी का नतीजा है कि निवेशक प्रदेश में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं. गोदारा ने बताया कि देशभर में राजस्थान ही पहला प्रदेश है, जिसमें जिला स्तर पर इन्वेस्टर समिट के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
अजमेर में 22 दिसंबर को जवाहर रंग मंच पर अजमेर इन्वेस्ट समिट 2022 (Ajmer Invest Summit 2022) का आयोजन होगा. उस कार्यक्रम में 450 से अधिक बिजनेसमैन शिरकत करेंगे. अजमेर में हॉस्पिटैलिटी, सेरेमिक टेक्सटाइल, वूलन और माइनिंग सेक्टर में अधिक निवेश हुए हैं. पड़ोसी जिले भीलवाड़ा में 10 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं, उम्मीद की जा रही थी कि इतनी ही राशि के एमओयू अजमेर में भी होंगे लेकिन निवेशकों की अजमेर में अच्छी रूचि दिखाई है.