ब्यावर (अजमेर). जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में एक चाचा ने कुल्हाडी से वार कर भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलावस्था में भतीजे को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में उपचार करवा रहे भतीजे गोपालपुरा निवासी कालूराम पुत्र घेवरचंद ने बताया कि वह अपने घर पर सो रहा था. इसी दौरान उसका चाचा प्रेम और अन्य रिश्तेदार कान्हा, रमेश, दीनाराम और बीरबल उसके घर आए.
चाचा ने भतीजे पर किया कुल्हाड़ी से वार पढ़ें- कांग्रेस में शामिल होने वाले बसपा विधायकों ने अब तक नहीं ली पार्टी की सदस्यता
इस दौरान उसके चाचा प्रेम ने उसकी पत्नी को सोते हुए जगाकर उसके साथ बदतमीजी भी की. कालूराम ने बताया कि इसका विरोध करने पर प्रेम ने उस पर कुल्हाडी से वार कर दिया जिसके कारण वह घायल हो गया. घटना की जानकारी के परिजनों से कालूराम को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार जारी है. उधर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर जांच शुरु की है.