राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने दो कांवड़ियों के मारी पीछे से टक्कर, दोनों की मौके पर हुई मौत, चालक कार समेत फरार - अजमेर पुष्कर में कावंड़ियों की सड़क हादसे में मौत

पुष्कर से जल भरकर धांवला जा रहे दो कावंड़ियों की अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत हो गई है. साथ चल रहे अन्य कावंड़ियों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी. पुलिस ने दोनों शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा.

Two Kanwarias died after hit by car
अज्ञात वाहन के टक्कर से दो कावंड़ियों की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 2:20 PM IST

अजमेर.सावन के अंतिम सोमवार और प्रदोष होने से एक दिन पहले से ही पुष्कर सरोवर से जल लाने के लिए हजारों कांवड़िया देर रात पंहुचे. धार्मिक माहौल के बीच पुष्कर और थांवला के बीच बाड़ी घाटी में देर रात दो कावड़ियों की मौत हो गई. कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया लेकिन कार की नंबर प्लेट टूट कर वहीं गिर गई. पुष्कर थाना की पुलिस कार के नंबर प्लेट के माध्यम से कार चालक का पता लगा रही है.

पुष्कर थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि पुष्कर क्षेत्र में यह पहली घटना है. देर रात 2 बजे के बीच उसका सरोवर से जल लेकर कांवड़िए थांवला जा रहे थे. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन ने दोनों युवकों को पीछे से टक्कर मारी थी. उसके बाद कार समेत चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है. सभी मार्गों पर जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनके फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वही कच्चे मार्गो पर भी वह निकल सकते हैं इसलिए वहां के ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. यादव ने बताया कि दोनों ही मृतक थांवला के निवासी है. जिनकी पहचान 25 वर्षीय गणपत और 30 वर्षीय हेमराज के रूप में हुई है.

पढ़ें Road accident in Chittorgarh: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचला, पत्नी बाल-बाल बची

थांवला गांव के पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि चौकीदार समाज 10 से 15 लड़के पुष्कर सरोवर से जल लेने के लिए रविवार को आए थे. देर रात कावड़ में जल लेकर लौट रहे थे. इस दौरान बाड़ी घाटी पर रात को घोर अंधेरा था. चालक तेज रफ्तार में कार चला रहा था. उसने अंधेरे में दोनों युवकों को पीछे से टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. इस हादसे से पहले सभी कांवड़िए आगे पीछे चल रहे थे. पीछे आ रहे कांवड़ियों ने हादसे का शिकार बने दोनों युवकों को सड़क पर लहूलुहान हालात में देखा तो उनके होश उड़ गए. कांवड़ियों ने परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुष्कर पुलिस मौके पर पहुची. फिर पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पुष्कर अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार करने की कवायद कर रही है. आज सोमवार को परिजनों की उपस्थिति में दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस से अज्ञात वाहन और चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रॉयल्स रॉयल कार और तेल के टैंकर में टक्कर, यूपी के दो लोगों की मौत, चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details