राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः जेल में भूख हड़ताल के बाद दो कैदियों की तबीयत बिगड़ी...अस्पताल में भर्ती - Inmates on hunger strike deteriorate

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में पिछले चार दिनों से कैदी भूख हड़ताल पर थे. जिसके बाद शनिवार को कैदियों की तबियत बिगड़ने पर उन्हे जेएलएन अस्पताल में भर्ती किया गया.

अस्पताल में कैदी भर्ती, Prisoner admited in hospital

By

Published : Aug 31, 2019, 9:07 PM IST

अजमेर. प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में पिछले 4 दिनों से कैदी भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे. जिसमें शनिवार को हार्डकोर कैदी मांगीलाल और रामदत्त की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद जेल की मेडिकल यूनिट ने उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल भेज दिया. वहीं कैदियों के आने की सूचना मिलते ही जेएलएन अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए.

हड़ताल के बाद कैदी अस्पताल में भर्ती

जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों हार्डकोर अपराधियों को अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों को दिखाया गया. लेकिन कैदियों की जिद के कारण दोनों का इलाज नहीं हो पाया. डेढ़ घंटे की समझाइश के बाद कैदियों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. जहां अस्पताल ने कैदियों को शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी कई जांच करने को कहा लेकिन कैदियो ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि हमें सिर्फ भर्ती करने के साथ ही हमारी मांग पूरी कीजिए जिसके बाद हम अपना इलाज करवाएंगे.

पढ़ें-बजरी माफिया और पुलिस मुठभेड़ मामलाः दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का चलेगा केस...मृतकों के आश्रितों को मिलेगा 5-5 लाख

डेढ़ घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद डॉक्टरों ने कैदियों को भर्ती करने की इजाजत दे दी और दोनों ही कैदियों को कैदी वार्ड की ओर ले जाया गया वार्ड की तरफ जाते समय हार्ड कोर कैदी मांगीलाल ने कहा कि वह जेल में होने वाली समीक्षा को लेकर हड़ताल पर है. क्योंकि पिछले काफी समय से जेल में समीक्षा नहीं हुई है और जब तक मांग पूरी नहीं होती वो हड़ताल पर रहेंगे.

कैदी ने बताया कि मांग पूरी होने तक वो ना ही इलाज लेगा और ना ही कुछ खाएगा बता दें कि मांगीलाल कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के साथ का है. पूर्व में दोनों के पास से मोबाइल भी बरामद किए गए थे. हालांकि कैदियों को अभी जेएलएन अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कर लिया गया है और इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details