राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Honey Trap in Chittorgarh: युवती की युवक को धमकी, कहा- 15 लाख दो वरना रेप केस में फंसा दूंगी, साथी संग गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ में युवक को हनी ट्रैप में फंसाने के मामले में पुलिस ने युवती समेत दो आरोपियों को (Threat to implicate youth in honey trap) गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग कर रही थी.

Honey Trap in Chittorgarh
हनी ट्रैप में दो गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 10:38 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपये मांगे जाने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने अजमेर निवासी एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवती ने युवक को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की थी.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ निवासी एक युवक को युवती ने इन्स्टाग्राम पर मैसेज भेजा और फिर दोस्ती कर ली. युवती ने खुद को मुसीबत में होने की बात कहकर युवक से 21 जनवरी को 5 हजार रुपये पेटीएम के जरिए लिए. उसके बाद वह उससे मैसेज पर बातें करती रही. युवक के किसी काम से 28 जनवरी को अजमेर जाने पर उसकी मुलाकात आशा माली नाम की इस लड़की से पहली बार हुई.

पढ़ें.Honey Trap Case: हनी ट्रैप के मामले में भाई-बहन गिरफ्तार, प्रॉपर्टी कारोबारी से ऐंठे थे लाखों रुपए

यहां वह उसे अपने फ्लैट पर माता-पिता और परिवार से मिलाने लेकर गई. वहां उसने चाय में नशीला पदार्थ मिला कर उसे पिला दिया और बेहोश कर दिया. युवक का कहना है कि उसने उसके साथ क्या किया कुछ पता नहीं. लगभग तीन घंटे बाद उसे होश आया तो वह उसे अस्पताल ले जाने की बात कहने लगी, लेकिन वह वहां से चितौड़गढ़ के लिए निकल गया.

29 जनवरी को सुबह से फोन कर युवती मिलने के लिए बार-बार कह रही थी. फिर अचानक दोपहर 4 बजे पर वह चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री चौराहे पर आकर अर्जेन्ट मिलने के लिए बुलाया. युवक कलेक्ट्री चौराहा पहुंचा जहां उसके साथ एक आदमी था, जिसका नाम पप्पु बंजारा था. उसने कलेक्ट्री चौराहे पर ही पन्द्रह लाख रुपये की अवैध वसूली के लिए कह कर दुष्कर्म के झुठे मुकदमे में फंसाने व रुपये नहीं देने पर मरने-मारने की धमकी दी. आरोपी युवती ने युवक की कुछ अश्लील फोटो होने की बात कहकर उसे धमकी भी दी. मामले में थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया आरोपी अजमेर निवासी आशा माली औऱ उसके साथी पप्पू बंजारा को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jan 30, 2023, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details