अजमेर. जिले के नसीराबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 स्थित गांव काठियावाड़ी का है. जहां दो मासूम की मौत नाडी में डूबने के कारण हो गई. बकरियां चराने गई बालिकाएं नाडी में नहाने के लिए उतरी लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण डूब गई.
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम गांव चक्का ढाणी में 13 साल की अनिषा और 14 वर्षीय मेहरबाना काठियावड़ी के जंगल में बकरियां चरा रही थी. तभी गांव काठियावाड़ी की नाडी में पानी भरा हुआ देख दोनों का मन नहाने को करा और बकरियां छोड़ दोनों नाडी में उतर गई. जहां दोनों को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं रहा.