राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के नसीराबाद में नाडी में डूबने से दो मासूम बालिकाओं की मौत - अजमेर

अजमेर के नसीराबाद के एक गांव में बकरियां चराने गई दो मासूम बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई. दो बच्चियां नहाने के लिए गांव में मौजूद नाडी में उतरी थी, लेकिन पानी में संतुलन बिगड़ जाने से डूब गई.

नाडी में डूबने से दो मासूम बालिकाओं की मौत

By

Published : Jul 8, 2019, 8:46 PM IST

अजमेर. जिले के नसीराबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 स्थित गांव काठियावाड़ी का है. जहां दो मासूम की मौत नाडी में डूबने के कारण हो गई. बकरियां चराने गई बालिकाएं नाडी में नहाने के लिए उतरी लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण डूब गई.

जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम गांव चक्का ढाणी में 13 साल की अनिषा और 14 वर्षीय मेहरबाना काठियावड़ी के जंगल में बकरियां चरा रही थी. तभी गांव काठियावाड़ी की नाडी में पानी भरा हुआ देख दोनों का मन नहाने को करा और बकरियां छोड़ दोनों नाडी में उतर गई. जहां दोनों को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं रहा.

नाडी में डूबने से दो मासूम बालिकाओं की मौत

कुछ ही देर में दोनों नहाते हुए गहराई में चली गई. जहां संतुलन बिगड़ जाने से दोनों पानी में डूब गई. जिसकी सूचना नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन असवाल को मिली. जहां सूचना पाते ही असवाल मय जाप्ते के मौके पर जा पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवो को बाहर निकाला.

जहां परिजनों के मना करने पर शवों का पोस्टमार्टन नही कराया गया ओर दोनों के शवो को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. उधर घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई और गांव मे मातम पसर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details