राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में अनियंत्रित बस पलटने से दो की मौत, 24 से अधिक घायल - अजमेर में अनियंत्रित बस पलटी

अजमेर में जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर यात्रिसों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक घायल हो गए. चार गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया गया है.

uncontrolled bus overturn in Ajmer
uncontrolled bus overturn in Ajmer

By

Published : Apr 17, 2023, 3:31 PM IST

केकड़ी (अजमेर).जयपुर-भीलवाड़ा मार्ग पर भराई गांव के निकट यात्रियों से भरी बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे से यात्रियों में चीख पुकार मच गई. दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जुट गई. लोगों ने किसी तरह घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना देने के साथ एंबुलेंस को भी बुलाया. कुछ ही देर में मौके पर पहुंची चार एंबुलेंस की मदद से घायलों को कादेड़ा और केकड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना पर सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल उगम सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. सोमवार को सुबह कादेड़ा कस्बे से एक निजी बस सुबह सवारियां भरकर केकड़ी आ रही थी. इसी दौरान भराई गांव से पहले बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसा देखकर ग्रामीण घायलों की मदद के लि पहुंचे. ग्रामीणों और राहगीरों ने बस के कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला. बस के नीचे दबने से पीपलाज निवासी चालक चेतन रेगर की मौत हो गई. ग्रामीणों ने लोडर की मदद से वाहन को सीधा किया. हादसे में बस में सवार करीब 24 यात्री घायल हो गए. सूचना के बाद केकड़ी, कादेड़ा और सावर से चार एंबुलेंस मौके पर पहुंची.

अजमेर में बस पलटने से दो की मौत 24 घायल

पढ़ें.Road Accident in Sujangarh : ट्रक और पिकअप की टक्कर में 1 शख्स की मौत, 2 घायल

एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायलों को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आधा दर्जन घायलों को कादेड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. केकड़ी अस्पताल में उपचार के दौरान स्कूली छात्रा निरमा खारोल निवासी खवास ने भी दम तोड़ दिया. केकड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती चार मरीजों को गंभीर हालत होने पर अजमेर रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली अस्पपताल पहुंचे और घायलों का हाल लिया. वहीं पीएमओ डाॅ. गणपतराज पुरी के निर्देशन में घायलों का उपचार किया जा रहा है. चार गंभीर घायलों को केकड़ी से अजमेर रेफर किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह राठौड़ ने कहा कि हादसे की सूचना मिलने पर टीम के साथ हम पहुंचे और घायलों का हाल लिया. दो की मौत हो गई है जिनमे एक स्कूली छात्रा है और दूसरा बस का चालक है.

पुलिस उपाधीक्षक व उपखंड अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे

पढ़ें.Road Accident in Dholpur: धौलपुर में ट्रक और कार की टक्कर, 4 की मौत, 4 घायल

ये हुए घायल
सड़क हादसे में घायलों में मुन्नालाल पुत्र रामदेव (30), रामनिवास पुत्र रामलाल बैरवा, रोहित पुत्र कान्हाराम, श्यामलाल पुत्र श्रवण लाल व दिलखुश पुत्र रामदेव को अजमेर रेफर किया गया है. वहीं दीपक पुत्र भागचंद खारोल, शोभाग पुत्र हीरालाल कुमावत, शिवराज पुत्र श्रवण खाती, दुर्गा लाल पुत्र सुखलाल माली, देवराज पुत्र रामलाल खारोल, गायत्री पुत्री रामदेव, सुमित्रा पत्नी कालू, गायत्री पत्नी पप्पू, पायल पुत्री पप्पू, पार्वती पत्नी रतन, अनिल पुत्र हेमराज बैरवा, मुकेश पुत्र रामचरण आचार्य, मनीष पुत्र परमेश्वर धाकड़, लालचंद पुत्र तेजमल न्याती, भंवर पुत्र छीतर, सूरजमल पुत्र माधु गुर्जर को केकड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसटीसी की छात्रा थी मृतका:सड़क हादसे में मृतक छात्रा निरमा खारोल केकड़ी स्थित टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एसटीसी की छात्रा थी. निरमा खारोल मूलत रोंपा पारोली निवासी थी. वह अपने ननिहाल में रहकर एसटीसी से पढ़ाई कर रही थी. वह रोजाना इसी बस से केकड़ी आती थी. बस में ज्यादार स्कूली छात्र-छात्राएं और मजदूर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details