अजमेर.जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ की आरके कम्युनिटी सेंटर में श्री प्रताप फाउंडेशन की ओर से आहूत राजपूत समाज के दो दिवसीय राजनीतिक चिंतन शिविर का समापन हुआ. इसका समापन क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाबसर की मौजूदगी में हुआ. दो दिवसीय राजनीतिक चिंतन शिविर में प्रदेश भर के राजपूत समाज व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भाग लिया. समाज में राजनीतिक परिदृश्य को लेकर दो दिवसीय चिंतन शिविर में गहन विचार विमर्श किया गया.
चिंतन शिविर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी शिरकत की. उन्होंने समाज की एकजुटता पर विशेष जोर दिया. श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुसंघिक संगठन श्री प्रताप फाउंडेशन की ओर से राजपूत समाज का राजनीति में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई. वही मालपुरा के टोरडी गांव में बिजलीकर्मी की मौत का मामला भी शिविर में गरमाया. ग्रामीणों के साथ न्याय की मांग कर रहे नरेन्द्र सिंह आमली से की गई मारपीट पर राजपूत समाज ने कड़ा विरोध जताते हुए अधिकारियों के निष्कासन मांग की.
चिंतन शिविर के सत्रों में समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा एवं मंथन हुआ. वहीं आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों से पहले समाज में राजनीतिक जागरण के विषय पर विस्तृत रूपरेखा भी तैयार की गई. इसके लिए तहसील स्तर पर जिम्मेदारियां तय की गई तथा कार्य विभाजन भी किया गया. राजनीतिक जागरण के साथ साथ नई पीढ़ी को उज्ज्वल क्षत्रिय इतिहास से जोड़ने के लिए क्षेत्रवार महापुरुषों की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन करने का फ़ैसला लिया गया.