राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मर्डर मिस्ट्री: रेलवे ट्रैक पर मिले शव की गुत्थी सुलझी, प्रेमिका के साथ संबंध के चक्कर में प्रेमी ने युवक को उतारा मौत के घाट - Beawar News

ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रीको एरिया में नए बिछ रहे रेलवे ट्रैक पर दो दिन पहले एक युवक का नग्न शव मिलने के मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर मुख्य आरोपी चांद काठात को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी ने शराब का सेवन करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी.

ब्यावर हत्या मामला, Beawar Murder Case

By

Published : Oct 2, 2019, 11:01 PM IST

ब्यावर (अजमेर). सदर थाना क्षेत्र के रीको एरिया में नए बिछ रहे रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक युवक का नग्न शव मिलने का मामला सामने आया था. बता दें कि ब्यावर सदर थाना पुलिस ने 2 दिनों के भीतर इस हत्या मामले का पर्दाफाश किया है. बता दें कि पुलिस ने अनसुलझी गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने अनुसंधान कर मुख्य आरोपी चांद काठात को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमिका साथ होने के शक पर शराब के नशे में कर दी हत्या

सहायक पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी ने बताया कि दो दिन पहले रामपुरा रेलवे ट्रेक पर नग्न अवस्था में लाश मिली थी, जिसे आत्महत्या का शक्ल देने का प्रयास किया गया था. उन्होंने बताया कि लेकिन मौका स्थिति के मुताबिक आत्महत्या के बजाय हत्या होना पाया गया. सैनी ने बताया कि अनुसंधान करने पर मृतक पप्पू काठात के बारे में जानकारी जुटाकर सीधा सरल स्वभाव का होना और किसी की दुश्मनी ना होना पाया गया. उन्होंने बताया कि पहले के रिकॉर्ड के मुताबिक उक्त आरोपी पर बाईक चोरी सहित अन्य आरोपों में लिप्त होने के प्रमाण पाए गए. ऐसे में खोजबीन करकर उक्त आरोपी की तलाश शुरु की गई.

साथ बैठकर शराब पीने के बाद दिया वारदात को अंजाम

हीरालाल सैनी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त आरोपी चांद काठात को शक था कि मंजू नामक एक महिला उससे दूर होने पर वह पप्पू काठात के साथ घुमती थी. ऐसे में शराब के नशे में उक्त आरोपी चांद काठात ने पप्पू काठात को रेलवे ट्रेक के समीप बुलाया आौर शराब का सेवन करवाया.

पढे़ं- स्काउट शिविर में खेलते समय गिरकर चोटिल हुआ छात्र, हाथ में फ्रैक्चर

बता दें कि उक्त आरोपी चांद काठात रीको में अपने पिता के चाय का ठेला होने के कारण रीको में घुमता रहता था. वहीं पर मृतक पप्पू काठात की ओर से मजदूरी करने के दौरान उससे संपर्क हुआ था. वहीं, 29 सितंबर की रात भी चांद काठात रीको से पप्पू काठात को शराब पिलाने के लिए रामपुरा बलाईयान स्थित मंदिर के समीप ले गया और शराब का सेवन किया. उसके बाद चांद काठात ने पप्पू काठात के सिर पर पत्थर से वार किया और गला दबाकर उसे मार डाला.

वहीं, सबूत मिटाने के लिए चांद काठात ने पप्पू काठात के सभी कपड़े और सिम को जला दिया. हीरालाल सैनी ने बताया कि उक्त आरोपी वहां से फरार होकर पहले जयपुर फिर जोधपुर के लिए रवाना हो गया. वहीं, पुलिस ने खोजबीन कर आरोपी को जोधपुर से हिरासत में लिया और पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया.

पढ़ें- अलवर में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला गरमाया, नाराज डॉक्टरों ने किया हड़ताल

जानकारी के अनुसार वारदात का जल्द पर्दाफाश करने में सिटी थाना और सदर थाना की टीम में सुरेन्द्र सिंह जोधा, सीआई, शेरसिंह, मोहित, महेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, राजेन्द्र सिंह, देशराज, गोपीराम, बीरबल और सिटी थाने की स्पेशल टीम सम्मिलित रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details