ब्यावर (अजमेर). सदर थाना क्षेत्र के रीको एरिया में नए बिछ रहे रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक युवक का नग्न शव मिलने का मामला सामने आया था. बता दें कि ब्यावर सदर थाना पुलिस ने 2 दिनों के भीतर इस हत्या मामले का पर्दाफाश किया है. बता दें कि पुलिस ने अनसुलझी गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने अनुसंधान कर मुख्य आरोपी चांद काठात को गिरफ्तार कर लिया है.
सहायक पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी ने बताया कि दो दिन पहले रामपुरा रेलवे ट्रेक पर नग्न अवस्था में लाश मिली थी, जिसे आत्महत्या का शक्ल देने का प्रयास किया गया था. उन्होंने बताया कि लेकिन मौका स्थिति के मुताबिक आत्महत्या के बजाय हत्या होना पाया गया. सैनी ने बताया कि अनुसंधान करने पर मृतक पप्पू काठात के बारे में जानकारी जुटाकर सीधा सरल स्वभाव का होना और किसी की दुश्मनी ना होना पाया गया. उन्होंने बताया कि पहले के रिकॉर्ड के मुताबिक उक्त आरोपी पर बाईक चोरी सहित अन्य आरोपों में लिप्त होने के प्रमाण पाए गए. ऐसे में खोजबीन करकर उक्त आरोपी की तलाश शुरु की गई.
साथ बैठकर शराब पीने के बाद दिया वारदात को अंजाम
हीरालाल सैनी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त आरोपी चांद काठात को शक था कि मंजू नामक एक महिला उससे दूर होने पर वह पप्पू काठात के साथ घुमती थी. ऐसे में शराब के नशे में उक्त आरोपी चांद काठात ने पप्पू काठात को रेलवे ट्रेक के समीप बुलाया आौर शराब का सेवन करवाया.