अजमेर.जिले में सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आगाज हुआ. इस संगोष्ठी में आठ देशों से 500 से भी ज्यादा विद्वान भाग ले रहे हैं, जो गांधी दर्शन पर अपना शोध प्रस्तुत करेंगे. इस संगोष्ठी में बतौर विशिष्ठ अतिथि पूर्व आरपीएससी चेयरमैन बीएम शर्मा मौजूद रहे.
इस मौके पर तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में शिरकत किया. जहां कॉलेज के एनसीसी यूनिट ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि आज के परिपेक्ष में गांधी की प्रासंगिकता देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बरकरार है. इस संगोष्ठी के माध्यम से नई पीढ़ी को गांधी जी के बारे में जानने का अवसर मिलेगा.
पढ़ें- कोर्ट परिसर में पति ने पत्नी की चाकू से वार कर की हत्या
अपने संबोधन में डॉ सुभाष गर्ग ने युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया पर होने वाले भ्रामक प्रचार से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के दुष्प्रचार से प्रभावित होती है. युवा पीढ़ी जो भी कोई निर्णय ले, वह सोशल मीडिया से प्रभावित होकर नहीं बल्कि खुद सोच विचार करके ले. गर्ग ने कहा कि आजादी के बाद देश में हुए आर्थिक- सामाजिक शैक्षणिक विकास से ही आज देश खड़ा है.